Gaya Guraru power failure: उल्लू बना मुसीबत की जड़, घंटो बिजली आपूर्ति रही ठप, रात भर परेशान हुए लोग
गुरारू प्रखंड में एक उल्लू के 33 केवीए हाईटेंशन लाइन से टकराने के कारण पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। स्थानीय लोग खराब बिजली व्यवस्था और उपकरणों के जलने से परेशान हैं।

Gaya Guraru power failure: बिहार के गया जिले में स्थित गुरारू प्रखंड में उल्लू की वजह से पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप हो रही। घटना गुरुवार 24 अप्रैल की रात 9 बजे की है, जब गुरारू रफीगंज 33 केवीए हाईटेंशन तार पर एक उल्लू उलझ गया, जिससे वह तो मर गया, लेकिन पांच घंटे से अधिक देरी तक गुरारू बाजार सहित पूरे प्रखंड की बिजली गुल हो गई। लोग देर रात तक बिजली के इंतजार में परेशान रहे।
जांच के दौरान बिजलीकर्मियों ने मृत पक्षी को लाइन से हटाकर फाल्ट को दुरूस्त किया। इसके बाद रात 2 से 2:30 के बीच बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई। बिजुली विभाग के जेई संजय चौधरी ने बताया कि गुरारू
रफीगंज के बीच चरकामा गांव के पास 33 केवीए लाइन में उल्लू उलझ गया था। जिसके चलते लाइन में फाल्ट आ गया था। फाल्ट ठीक होते ही बिजली आपूर्ति बहाल करा दी गई। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरारू प्रखंड में बिजली व्यवस्था ऐसी है कि तार पक्षियों का भार भी सहन नहीं कर पा रहा है।
भीषण गर्मी में आए दिन मेंटेनेंस को लेकर घंटों बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है। फिर भी बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं दिख रहा है। गुरारू बाजार के सूर्यमंदिर ट्रांसफॉर्मर से जुड़े उपभोक्ताओं ने कहा कि पिछले दो दिनों से कभी हाइवोल्टेज तो कभी लो वोल्टेज बिजली मिल रही है। इससे घर के कई बिजली उपकरण जल गए है।