Amrit bharat - त्योहार के मौके पर बिहार को मिली नई दिल्ली- भागलपुर अमृत भारत की सौगात, रुट और टाइम टेबल जारी, बुकिंग भी शुरू
Amrit bharat - आगामी त्योहारों के मौके पर नई दिल्ली से भागलपुर के बीच चलनेवाली स्पेशल अमृत भारत का टाइम टेबल और रूट तय कर दिया गया है। साथ ही ट्रेन में बुकिंग शुरू हो गई है।

Gaya ji – रेलवे ने बिहार से एक और अमृत भारत ट्रेन शुरू करने का फैसला लिया है। जहां कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने गया-नई दिल्ली अमृत भारत को हरी झंडी दिखाई थी। वहीं अब नई अमृत भारत भागलपुर को नई दिल्ली से जोड़ेगी। रेलवे ने नए अमृत भारत का नंबर जारी कर दिया है। साथ ही ट्रेन का शेड्यूल और रुट भी जारी कर दिया है।
स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी
देश की राजधानी दिल्ली से पूर्वी बिहार के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने जा रही है। इसे दिवाली-छठ पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा। इस ट्रेन का संचालन 23 सितंबर से 26 नवंबर तक किया जाएग। छठ-दिवाली स्पेशल अमृत भारत एक्सप्रेस दिल्ली से जमालपुर, शेखपुरा, नवादा, गयाजी होकर भागलपुर तक साप्ताहिक चलाई जाएगी। इसकी कुल 10 ट्रिप होंगी।
सासाराम-डेहरी-गयजी होते हुए जाएगी भागलपुर
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर इसकी टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। ट्रेन नंबर 04064 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 23 सितंबर से हर मंगलवार को सुबह 11 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
अलीगढ़, टुंडला, गोविंदपुरी, प्रयागराज, डीडीयू, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज होते हुए अगले दिन सुबह 4 बजे गयाजी पहुंचेगी। यहां से तिलैया, नवादा, वारसलिगंज शेखपुरा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज होकर सुबह 10.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
इसी तरह भागलपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन नंबर 04063 अमृत भारत एक्सप्रेस 24 सितंबर को हर बुधवार को दोपहर 1.40 बजे खुलेगी। रात में 9.15 बजे गया जंक्शन होकर अगले दिन शाम साढ़े 3 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
कितना होगा किराया
इस अमृत भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में सभी कोच स्लीपर क्लास के हैं। दिल्ली से भागलपुर तक का किराया 810 रुपये है। इसकी टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। त्योहार पर दिल्ली से अपने घर आने और वापस काम पर लौटने वाले बिहार के प्रवासी इस ट्रेन की टिकट बुकिंग कर सकते हैं