Bihar News - बोधगया में होगा कलाग्राम का निर्माण, डीएम त्यागराजन ने जमीन चिन्हित कर विभाग को सौंपा

Bihar News - बोधगया में प्रस्तावित कलाग्राम के लिए डीएम ने जगह का चुनाव कर उसे विभाग के लिए सौंप दिया। डीएम ने बताया कि चीफ सेक्रेटरी ने जल्द जगह चयन करने के निर्देश दिए थे।

Bihar News - बोधगया में होगा कलाग्राम का निर्माण,  डीएम त्या
बोधगया के कलाग्राम का रास्ता साफ- फोटो : संतोष कुमार

Bodhgaya - भारत सरकार ने देशभर में कई कला ग्राम स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसमें बोधगया का भी चयन किया जाना राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के द्वारा भूमि चिन्हित करने के उद्देश्य से बोधगया का दौरा किया गया था। 

वहीं शुक्रवार को गया जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि कला ग्राम निर्माण के लिए जमीन मांगी गई थी, जो हम लोगों ने चिन्हित कर दे दिया है। राज्य सरकार के कल्चरल डिपार्मेंट के साथ समन्वय स्थापित कर इसका निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा इसकी निर्माण से बोधगया के लिए बड़ी उपलब्धि होगी,और जो पर्यटक महाबोधि मंदिर आते हैं वह कला ग्राम केंद्र का भी आनंद ले सकेंगे, और इससे पर्यटकों में बढ़ावा भी मिलेगा।

Nsmch

Report - santosh kumar

Editor's Picks