Bihar Liquor Ban: गया जी में SSP कार्यालय के पीछे चल रहा था शराब का गोरख धंधा! चाय वाला निकला मुख्य आरोपी, खुलासे के बाद कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

Bihar Liquor Ban: गया जी में एसएसपी ऑफिस के पास एक चाय वाले के घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई में दो पुलिसकर्मी भी हिरासत में लिए गए।

bihar news
SSP ऑफिस के पीछे शराब की बिक्री- फोटो : social media

Gaya SSP Office: बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए आठ वर्ष हो चुके हैं, लेकिन हालिया घटना ने एक बार फिर इस कानून के लागू होने और प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गया जी में स्थित SSP कार्यालय के ठीक पीछे एक चाय वाले राकेश कुमार के घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है।

मामले में पता चला कि चाय बेचने वाला राकेश कुमार अवैध रूप से शराब बेचता था। इस बीच मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी की गई। हालांकि राकेश मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लिया गया। इस मामले में दो पुलिसकर्मी भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए हैं।

SSP ऑफिस के पीछे शराब का अड्डा? 

घटना स्थल गया जी के SSP कार्यालय से महज कुछ कदमों की दूरी पर स्थित है। यह बताने के लिए काफी है कि कानून का उल्लंघन अब प्रशासनिक परिसरों के बगल में भी हो रहा है। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि प्रशासन की मिलीभगत से ही यह नेटवर्क फल-फूल रहा था। सीनियर एसपी आनंद कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की जब एसएसपी ऑफिस के पास ही शराब बिक रही हो, तो फिर दूरदराज़ के इलाकों की क्या स्थिति होगी?”

हिरासत में ली गई राकेश की पत्नी

मामले पर मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने पुष्टि की कि राकेश के खिलाफ FIR दर्ज किया जाएगा। उसकी पत्नी से पूछताछ की जा रही है। अभी तक शराब की सटीक मात्रा की जानकारी नहीं दी गई है क्योंकि छापेमारी जारी है। वहीं सिटी डीएसपी पीएन साहू ने बताया कि दो बिहार पुलिस के जवानों को भी हिरासत में लिया गया है। इन जवानों की संलिप्तता की जांच की जाएगी।