Bihar Police Attack: बिहार पुलिस पर ईंट पत्थरों से हमला, गाड़ी का शीशा तोड़ा, भारी बवाल, छह गिरफ्तार
Bihar Police Attack: बिहार पुलिस पर एक बार फिर ईंट-पत्थरों से हमला किया गया है। पुलिस शराब तस्करी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी जहां तस्करों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। कई पुलिसकर्मी बाल बाल बचे...

Bihar Police Attack: बिहार में इन दिनों आम तो आम पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है। कई जिलों से लगातार पुलिस पर हमले की खबर सामने आ रही है। ताजा मामला गयाजी का है। जहां एक बार फिर पुलिस पर हमला हुआ है। दरअसल, पूरा मामला शेरघाटी थाना क्षेत्र का है। जहां शराब तस्करों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, शहर के बसंतबाग इलाके में रिंग रोड पर अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी करने गई शेरघाटी थाने की टीम पर तस्करों के समर्थकों ने ईंट-पत्थर फेंके।
पुलिस टीम पर हमला
इस दौरान पुलिस की एक गाड़ी का शीशा टूट गया और थानेदार अजीत कुमार सहित कई अफसर बाल-बाल बच गए। घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारियों में विपिन कुमार (कोयरी टोला), धोनी कुमार (लीपगंज चट्टी), परमजीत प्रकाश, पूजा सिंह और गुड़िया कुमारी (बसंत बाग) शामिल हैं।
चाय-सिगरेट की आड़ में शराब-गाजे की तस्करी
छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब और तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं। इनमें से एक मोटरसाइकिल 7 अप्रैल 2023 को विष्णुपद थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई एक मुखबिर की सूचना पर की गई थी। जानकारी मिली थी कि रिंग रोड पर चाय-सिगरेट और गुटखा की आड़ में शराब और गांजे की बिक्री की जा रही थी। शराब का स्टॉक दुकान के पीछे छिपाकर रखा गया था।
15 नामजद आरोपियों पर FIR दर्ज
शराब अड्डा मनीष मालाकार द्वारा संचालित किया जा रहा था जो पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। जब पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ लिया तो मनीष के समर्थकों ने गिरफ्त में आए लोगों को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 15 नामजद और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मनीष मालाकार मौके से भाग गया है और उसकी तलाश जारी है। कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर अरविंद यादव, मो. इम्तियाज और शिवशंकर साह भी शामिल थे।