Bihar Crime News : बिहार एसटीएफ और गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने पर की छापेमारी, एके-47 और 175 जिंदा कारतूस किया बरामद

Bihar Crime News : बिहार एसटीएफ और गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने पर छापेमारी कर एके 47 और जिन्दा कारतूस बरामद किया है.......पढ़िए आगे

Bihar Crime News : बिहार एसटीएफ और गया पुलिस ने नक्सलियों के
एके 47 बरामद - फोटो : MANOJ

GAYA :  जिले के नक्सल प्रभावित इमामगंज थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर नक्सलियों के ठिकाने पर छापेमारी की, जहां झाड़ियों और पत्थरों के बीच छुपाकर रखे गए एके-47 राइफल के 175 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

गया एसएसपी आनंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि इमामगंज थाना अंतर्गत फतेहपुर पाकरडीह और लंगूराही के जंगलों में नक्सली गतिविधियां बढ़ रही हैं। इसके बाद एसडीपीओ इमामगंज और एसटीएफ की विशेष टीम गठित कर छापेमारी अभियान शुरू किया गया।

झाड़ियों और पत्थरों के नीचे छुपाए गए कारतूस

सर्च अभियान के दौरान लंगूराही पहाड़ी के घने झाड़ियों और पत्थरों के बीच से कारतूस बरामद किए गए। सभी कारतूस एके-47 राइफल के हैं। बताया जा रहा है कि नक्सली इन कारतूसों को सुरक्षा बलों पर हमले के लिए जुटा रहे थे।

नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस इलाके से पहले भी एके-47 कारतूस की बरामदगी होती रही है, लेकिन इस बार भारी मात्रा में बरामदगी हुई है। यह नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। बरामदगी के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है। वहीं इस मामले में इमामगंज पुलिस अनुमंडल कार्यालय में  इमामगंज एसडीपीओ कमलेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों के ठिकाने से 175 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। सभी कारतूस झाड़ियों और पत्थरों के नीचे छुपा कर रखे गए थे। आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।”

गया से मनोज की रिपोर्ट