Bihar Election 2025 : सात बार विधायक रहे प्रेम कुमार के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया रोड शो, कहा-एनडीए के कई नेता रहे मौजूद

Bihar Election 2025 : गया से सात बार के विधायक रहे प्रेम कुमार के पक्ष में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा में रोड शो किया. जिसमें एनडीए के कई नेता मौजूद रहे........पढ़िए आगे

Bihar Election 2025 : सात बार विधायक रहे प्रेम कुमार के लिए
जेपी नड्डा का रोड शो - फोटो : MANOJ

GAYA : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज बिहार के गया जी की मोक्ष भूमि और मुक्तिधाम से अपने रोड शो की शुरुआत की। उन्होंने सबसे पहले फल्गु नदी के तट पर स्थित भगवान विष्णु के गर्भ गृह में पूजा-अर्चना की। इस धार्मिक शुरुआत के बाद, जेपी नड्डा ने गया जी विधानसभा सीट से लगातार सात बार के विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए अपना रोड शो आरंभ किया।

प्रमुख मार्गों से गुज़रा रोड शो, उमड़ी भारी भीड़

जेपी नड्डा का रोड शो गया जी के प्रमुख सड़कों से होते हुए आगे बढ़ा। यह रोड शो आज़ाद पार्क और गया के सघन व्यावसायिक क्षेत्र टिकारी रोड से गुज़रता हुआ बाटा मोड़ पर समाप्त हुआ। रोड शो के दौरान जगह-जगह पर स्थानीय लोगों ने बीजेपी अध्यक्ष के स्वागत में पुष्प वर्षा की, जो भाजपा के प्रति गया के लोगों के समर्थन को दर्शाता है। भारी भीड़ के कारण शहर के कई मार्गों पर उत्साह का माहौल रहा।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नड्डा ने किया शहर का दौरा

रोड शो के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था। जगत प्रकाश नड्डा शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए सुरक्षित रूप से आजाद पार्क और बाटा मोड़ तक पहुंचे। सुरक्षाकर्मियों ने सुनिश्चित किया कि भीड़ नियंत्रित रहे और रोड शो सुचारू रूप से संपन्न हो सके। इस आयोजन में स्थानीय प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिलकर सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा।

एनडीए के घटक दलों ने दिया साथ

यह रोड शो केवल भारतीय जनता पार्टी तक ही सीमित नहीं रहा। एनडीए (NDA) गठबंधन के अन्य घटक दलों ने भी इस शक्ति प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस रोड शो में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सहित विभिन्न राजनीतिक घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी के साथ-साथ चल रहे थे। यह एकजुटता आगामी चुनाव में गठबंधन की ताकत को प्रदर्शित करती है।

सात बार के विधायक के लिए अपील, सीट बचाने की चुनौती

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा का गया में रोड शो, सात बार के विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार के लिए जन समर्थन जुटाने पर केंद्रित था। गया जी सीट पर लंबे समय से बीजेपी का कब्ज़ा रहा है, और इस रोड शो के माध्यम से नड्डा ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि यह महत्वपूर्ण सीट एक बार फिर उनके पाले में रहे। उनका यह दौरा यह भी दर्शाता है कि पार्टी पुराने और स्थापित नेताओं को बनाए रखने के लिए पूरी ताकत लगा रही है।

गया से मनोज की रिपोर्ट