Bihar Election 2025 : कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत्र ने पीएम मोदी पर किया हमला, कहा- चुनाव आते ही आती है पाकिस्तान की याद

Bihar Election 2025 : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया है. कहा की चुनाव आते ही उन्हें पाकिस्तान की याद आती है......पढ़िए आगे

Bihar Election 2025 : कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत्र ने
पीएम मोदी पर हमला - फोटो : MANOJ

GAYA : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शुक्रवार को कांग्रेस के चुनावी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी को भावनात्मक मुद्दों के बजाय विकास के आधार पर वोट मांगने की चुनौती दी।

'पाकिस्तान' की याद केवल चुनाव में

सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि,“पीएम मोदी को पाकिस्तान की याद केवल चुनाव के समय ही आती है।” उन्होंने प्रधानमंत्री को चुनौती दी कि वे बिहार की चुनावी सभाओं में भावनात्मक मुद्दों के बजाय, अपने कामों की उपलब्धियों के आधार पर वोट मांगें।

ट्रंप के सीजफायर वाले बयान पर उठाए सवाल

कांग्रेस प्रवक्ता ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी को घेरा। उन्होंने कहा कि ट्रंप अब तक 61 बार सीजफायर (संघर्ष विराम) की बात कर चुके हैं, लेकिन,“पीएम मोदी ने कभी यह नहीं कहा कि सीजफायर करवाने में ट्रंप का कोई हाथ नहीं है।”

बिहार में 'जमीन नहीं' और 'अडानी को 1 रुपए में 1000 एकड़'

सुप्रिया श्रीनेत ने बिहार की डबल इंजन सरकार पर उद्योग और भूमि आवंटन को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि,“जहां एक तरफ उद्योग लगाने के नाम पर यह कहा जाता है कि बिहार में जमीन नहीं है, वहीं अडानी को सिर्फ एक रुपए में 1000 एकड़ जमीन दे दी जाती है।” उन्होंने बिहार की डबल इंजन सरकार को "शून्य रिपोर्ट कार्ड" वाली सरकार करार दिया।

पलायन और चीनी उत्पादन पर सरकार को घेरा

श्रीनेत ने बिहार के विकास दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि, अगर डबल इंजन सरकार ने सच में विकास किया होता, तो त्योहारों के मौसम में बिहारियों को महानगरों से "जानवरों की तरह भीड़भरी ट्रेनों में लौटने की नौबत" नहीं आती। उन्होंने याद दिलाया कि एक समय बिहार देश के चीनी उत्पादन में 27 फीसदी योगदान देता था। यह योगदान अब घटकर मात्र 2 फीसदी रह गया है।

गया से मनोज की रिपोर्ट