Bihar News : बिहार में साइबर अपराधियों की करतूत, डीएम के नाम पर बनाया फर्जी अकाउंट, अधिकारियों के भेजे मैसेज

Bihar News : बिहार में बेख़ौफ़ साइबर अपराधियों ने डीएम को भी नहीं छोड़ा. उनके नाम पर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बना लिया और अधिकारीयों को मैसेज भेज दिया.....पढ़िए आगे

Bihar News : बिहार में साइबर अपराधियों की करतूत, डीएम के नाम
डीएम के नाम पर अकाउंट - फोटो : MANOJ

GAYA : जिले में जिलाधिकारी (DM) शशांक शुभंकर के नाम का दुरुपयोग करते हुए एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है। इस फर्जीवाड़े के जरिए जिला स्तरीय कुछ पदाधिकारियों को मैसेज भेजे गए हैं।

फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट नंबर ‪+84 376053164 से बनाया गया था और इसमें प्रोफाइल फोटो के रूप में भी जिलाधिकारी की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था, जिससे यह पूरी तरह से असली लगे। जैसे ही इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिली, जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया।

डीएम शशांक शुभंकर ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इस फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से आए किसी भी मैसेज का जवाब न दें और न ही किसी प्रकार की जानकारी साझा करें।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, जिलाधिकारी ने तत्काल पुलिस उपाधीक्षक, साइबर सिक्योरिटी को संबंधित व्हाट्सएप अकाउंट की विस्तृत जांच करने और इस साइबर अपराध में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

गया से मनोज की रिपोर्ट