Samrat Chaudhary On Lalu: गया जी में समारोह का मंच बना सियासी हमला! बोले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी-'बिहार की राजनीति का गब्बर लालू यादव'

Samrat Chaudhary On Lalu: गया जी में प्रियदर्शी सम्राट आशिक सम्मान समारोह के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए बिहार में एनडीए सरकार की रोजगार और विकास उपलब्धियों को गिनाया।

Samrat Chaudhary On Lalu
सम्राट चौधरी का लालू यादव पर आरोपों की बौछार- फोटो : social media

Samrat Chaudhary On Lalu Yadav: बिहार के गया जी शहर में सोमवार (7 जुलाई 2025)  को आयोजित प्रियदर्शी महान सम्राट आशिक सम्मान समारोह का मंच इस बार महज सांस्कृतिक या सामाजिक नहीं, बल्कि राजनीतिक हंगामे का केंद्र बन गया। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस मौके पर मंच से विपक्ष पर सीधा और तीखा हमला बोला। उनका मुख्य निशाना थे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार।

सम्राट चौधरी ने कहा कि 2005 से पहले सवा करोड़ लोग बिहार छोड़कर नौकरी की तलाश में बाहर जाते थे। उस समय पलायन का बड़ा कारण लालू यादव का डर था। अगर बिहार की राजनीति में कोई गब्बर है, तो वह लालू यादव हैं।

लालू यादव पर आरोपों की बौछार: “15 साल में 94 हजार नौकरियां दी, 1 लाख भी नहीं पहुंचा”

डिप्टी सीएम ने राजद शासनकाल (1990-2005) की तुलना एनडीए शासन से करते हुए आंकड़ों के सहारे विपक्ष को घेरा।

उन्होंने कहा कि लालू और उनके परिवार ने 15 वर्षों के शासनकाल में केवल 94 हजार नौकरियां दीं। जबकि एनडीए सरकार ने 20 सालों में करीब 17 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियों का प्रावधान किया। उन्होंने लालू परिवार की सत्ता नीति पर तंज कसते हुए कहा कि कभी लालू स्वयं मुख्यमंत्री बने, तो कभी अपनी पत्नी राबड़ी देवी को प्रतिनिधि बनाकर सत्ता संभाली।

अब डर का माहौल बदलना है- सम्राट चौधरी ने दिया नए बिहार का मंत्र

समारोह के दौरान सम्राट चौधरी का एक और बड़ा संदेश था “डर की राजनीति से मुक्ति”। उन्होंने कहा कि  अब हमें उस डर को बदलना है, जिससे बिहार के लोग दशकों तक प्रभावित रहे हैं। चाहे वह अतिपिछड़ा वर्ग हो या कोई भी समाज – सबको डराया गया। यह वक्तव्य सामाजिक न्याय बनाम राजनीतिक भय की उस बहस को हवा देता है, जो बिहार की राजनीति में दशकों से एक मूल विमर्श रहा है।उन्होंने स्पष्ट तौर पर संकेत दिया कि राज्य में अब बदलाव की राजनीति होनी चाहिए – जहाँ युवाओं को अवसर, अधोसंरचना और सम्मान मिले।

बिहार में बदलते रोजगार के परिदृश्य पर सम्राट का दावा

सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि आज बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन का काम हो रहा है। इसका सीधा फायदा स्थानीय लोगों को रोजगार के रूप में मिल रहा है।उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब युवा बिहार में रहकर अपने राज्य की सेवा कर सकते हैं।बिहार को एक माइग्रेशन स्टेट से रिटेंशन स्टेट में बदलने की यह सोच राजनीतिक दृष्टि से भी अहम मानी जा सकती है