LATEST NEWS

Holi 2025 : गया में होली को लेकर एक्शन मोड में जिला प्रशासन, सोशल मीडिया पर होगी पैनी नजर, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

Holi 2025 : होली को लेकर गया जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गयी है. अफवाह से बचने के लिए जिला प्रशासन की सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी. वहीँ भीड़ की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी....पढ़िए आगे

Holi 2025 : गया में होली को लेकर एक्शन मोड में जिला प्रशासन, सोशल मीडिया पर होगी पैनी नजर, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
होली की तैयारी - फोटो : santosh

GAYA : जिला पदाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम वरीय पुलिस अधीक्षक गया की संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस केंद्र, गया में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य होली पर्व के दौरान नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करते हुए इस पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराना था। भीड़ प्रबंधन के लिए प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं ताकि भीड़ को कुशलता से नियंत्रित किया जा सके।  

वहीँ सार्वजनिक स्थलों और मुख्य चौराहों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का भी प्रयोग किया जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी रखी जा रही है ताकि अफवाहों को रोका जा सके और भ्रामक एवं भड़काऊ पोस्ट करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उच्च ध्वनि वाले साउंड सिस्टम और डी.जे पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है।  किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर तरह की तैयारी की गई है। 

वहीँ आयोजन के बेहतर समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।  मुख्य सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर यातायात को सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, और विभिन्न स्थानों पर यातायात पुलिस की तैनाती की गई है। नागरिकों की सुविधा के लिए 24x7 हेल्पलाइन नंबर- 8544501050 तथा बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।  शराब और अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों पर निगरानी रखने के लिए विशेष टीम सक्रिय की गई है।  

गया से संतोष की रिपोर्ट 

Editor's Picks