Navratri 2025 : गया में डीएम और एसएसपी ने रावण दहन स्थल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
Navratri 2025 : रावण दहन को लेकर गया डीएम और एसएसपी ने स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारीयों को कई निर्देश भी दिया.....पढ़िए आगे

GAYA : इस वर्ष 22 सितंबर से प्रारंभ होकर 02 अक्टूबर तक चलने वाले दुर्गा पूजा के साथ साथ 02 अक्टूबर को गांधी मैदान गया में विजयदशमी के तिथि में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी गया शशांक शुभंकर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार द्वारा संयुक्त रुप से गांधी मैदान में दशहरा आयोजन कमेटी के सदस्यों एवं जिला प्रशासन के तमाम वरीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। बैठक में दसहरा आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि विजयदशमी की तिथि में रावण दहन कार्यक्रम के पहले गया रेलवे स्टेशन से दोपहर 2:00 बजे से शोभायात्रा प्रारंभ होता है, जो गोल पत्थर, जीबी रोड, काशीनाथ होते हुए संध्या 4:00 बजे के आसपास गांधी मैदान में पहुंचता है। शोभायात्रा में शामिल भगवान राम, सीता माता तथा अन्य देवी देवताओं का रूप बनाकर शोभायात्रा के शामिल लोग द्वारा रावण वध किया जाता है। उसके पश्चात संध्या 5:00 बजे के आसपास रावण दहन का कार्यक्रम प्रारंभ होते हुए 15 से 20 मिनट में समाप्त हो जाता है। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निर्देश दिया कि रावण दहन के पुतलो के बीच का रास्ता पूरी मजबूती से बेरीकटिंग करावे ताकि कोई भी व्यक्ति उस रावणदहन के डी-एरिया में प्रवेश ना कर सके।
जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम की स्थिति में अत्यधिक भीड़ एकत्रित होने की संभावना को देखते हुए पर्याप्त संख्या में लाइट तथा पर्याप्त रोशनी हेतु अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करवाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांधी मैदान के अंदर जहां पर ही उबड़ खाबड़ रास्ता है उसे समतल करावे। इसके साथ ही गांधी मैदान से जितने भी एंट्रेंस वाले रास्ते हैं सभी स्थानों पर जंगल झाड़ को साफ करावे। उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि लोगों का भीड़ एक जगह एकत्रित ना हो तथा भीड़ को नियंत्रण के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर वॉच टावर के साथ-साथ यथासंभव निरीक्षण करते हुए पूरी मजबूती बैरिकेडिंग करवाएं। उन्होंने कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को निर्देश दिया कि गांधी मैदान क्षेत्र के अंदर एवं बाहर जितने भी लूज वायर या जर्जर वायर हैं, उसे ठीक करवा लें ताकि बिजली से संबंधित कोई भी समस्या ना उत्पन्न हो सके। उन्होंने अपर समाहर्ता आपदा को निर्देश दिया कि क्राउड कंट्रोल पर पूरी नियंत्रित व्यवस्था हेतु कार्य योजना तैयार करें इसके साथ ही पर्याप्त स्थानों पर पी एस सिस्टम भी लगवाए। भीड़ नियंत्रण हेतु कंट्रोल रूम का भी स्थापना करें। हर एक बिंदु पर सीसीटीवी कैमरा भी लगावे। इसके साथ ही एंबुलेंस तथा फायर ब्रिगेड की वाहन पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करें यह सुनिश्चित करावे। भीड़ पर नजर रखने हेतु ड्रोन से भी निगरानी करवाये। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि वर्तमान में गांधी मैदान में कुल 08 गेट चलंत है। एंट्री एवं एग्जिट के लिए सभी गेटों को खोला जाएगा। इसके साथ ही सभी एंट्री पॉइंट पर मेटल डिटेक्टर मशीन भी लगाया जाएगा। डीएम ने अपर समाहर्ता आपदा को निर्देश दिया कि सभी कुल 08 गेटों का भौतिक सत्यापन करते हुए सभी गेटों को फंक्शनल करावे। उन्होंने कहा कि क्राउड कंट्रोल मैनेजमेंट को अच्छे से रेगुलेट करना होगा।
गांधी मैदान के परिधि में किसी भी व्यक्तियों का वाहन का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। उन्होंने पुलिस उप अधीक्षक यातायात को रूट मैप तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके पश्चात विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा अनेक सुझाव दिए गए हैं जिस पर विचार करते हुए और बेहतर व्यवस्था कराने हेतु अनुपालन कराया जा रहा है। जिला पदाधिकारी में कहां की पूरी डीप अंधेरा होने के पहले रावण दहन कार्यक्रम को संपन्न करवा ले ताकि रोशनी रहते हुए गांधी मैदान रावण दहन देखने आए सभी आगंतुकों को प्रोपर तरीके से निकास करवाया जा सके। दशहरा कमेटी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष 50 फीट, 55 फीट एवं 60 फीट के पुतले तैयार किया जा रहे हैं। इसके पश्चात डीएम एसएसपी द्वारा जामा मस्जिद के समीप स्थापित होने वाले 5 प्रतिमाओं का विसर्जन मार्ग का निरीक्षण किया। बताया गया कि विजय दशमी के रात में ही इन 5 प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम के पश्चात ज़िला स्तरीय वरीय पदाधिकारी यहां आते हैं, उनकी उपस्थिति में प्रतिमाओं को विसर्जन करवाया जाता है। इसके लिये विसर्जन रुट चिन्हित है। उक्त रास्ता में मजबूती से बैरिकेडिंग, बिजली/ रौशनी की वैकल्पिक व्यवस्था, पेयजल, स्वास्थ्य आदि की पूरी व्यवस्था मुकम्मल करवाने का निर्देश दिए हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक ने पर्याप्त ड्रोन से निगरानी रखवाने, पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था करवाने को कहा है।
इसके पश्चात मानपुर रसलपुर में होने वाले रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया। आयोजक ने बताया गया कि 10-15 हजार की भीड़ यहां एकत्रित होते हैं। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि पुतला के पूरी परिधि में मजबूती बैरिकेडिंग करवाये और सुनिश्चित करवाये की बैरिकेडिंग के अंदर कोई भी व्यक्ति प्रवेश नही कर सके। मैदान को पूरी तरह समतल करवाये। बताया गया कि रसलपुर रेलवे क्रासिंग रहने के कारण यहां पर विशेष सतर्कता की आवश्यकता है। डीएम ने रेलवे के वरीय अधिकारी को पत्र देते हुए कहा है कि रावण दहन के दौरान उक्त रेलवे लाइन से गुजरने वाली ट्रेन की गति धीमी रखी जाए एवं लगातार हॉर्न तेज आवाज में बजाय जाए, ताकि कोई भी हताहत नही हो सके। इसके अलावा रेलवे के कर्मियों को मैनपैक मशीन के साथ प्रतिनियुक्त करवाने को कहा है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रसलपुर मैदान, रसलपुर रेलवे गुमटी, जामा मस्जिद के समीप प्रतिमा विसर्जन मार्ग, गांधी मैदान रावण दहन स्थल के समीप पर्याप्त पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करवाने का निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने कहा कि सभी स्थानों पर लगातार निगरानी रखी जायेगी। आम जनता पूरी निर्भीक होकर पर्व त्योहारों का आनंद उठावे।
गयाजी से मनोज की रिपोर्ट