Encounter in Bihar: गया जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जिसमें एक अपराधी को गोली लगी है। घायल अपराधी को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ डोभी थाना क्षेत्र के बुधनी बाजार के पास हुई, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं।
मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम
पुलिस को जैसे ही अपराधियों के छिपे होने की सूचना मिली। उन्होंने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को आता देख अपराधी भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। जिसमें एक अपराधी को दोनों पैरों में गोली लगी। इस मुठभेड़ में घायल अपराधी की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के सकलबीघा निवासी धर्मेंद्र पासवान के रूप में हुई है। उसके पैर में तीन गोलियां लगी हैं, जिनमें से एक गोली निकाल ली गई है, जबकि दूसरी अब भी फंसी हुई है। इस दौरान पुलिस ने एक अन्य अपराधी कमलेश पासवान को मौके से दबोच लिया, जबकि तीन अन्य अपराधी भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई।
टेक्निकल टीम की मदद से हुआ ऑपरेशन
गया पुलिस की टेक्निकल सेल को चतरा मोड़ के पास अपराधियों के जमावड़े की सूचना मिली थी। एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर डोभी और बहेरा पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने इस दौरान एक देशी पिस्टल, कट्टा और एक मोबाइल बरामद किया है। जब पुलिस ने अपराधियों को घेरा, तो वे भारत गैस एजेंसी रोड की ओर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में धर्मेंद्र पासवान घायल हो गया, जबकि कमलेश पासवान को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है।
अपराधियों पर पहले से थे केस दर्ज
धर्मेंद्र पासवान के खिलाफ गुरुआ थाने में दो मामले दर्ज हैं। अमन पासवान पर शेरघाटी थाने में एक केस दर्ज है। पिछले 20 दिनों में अपराधियों ने कई वारदातों को अंजाम दिया था, जिनमें गुरुआ काज पंचायत के टड़ई गांव में सीएसपी संचालक के घर लूट शामिल है। दो दिन पहले ही पुलिस ने गुरुआ-भरौंधा रोड पर तीन अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने बताया पूरा ऑपरेशन
एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था, जिसमें डोभी थाना, टेक्निकल सेल और अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही अपराधी दीवार कूदकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया और अमन पासवान को मौके पर ही पकड़ लिया। भागते हुए धर्मेंद्र पासवान ने पुलिस पर 5 राउंड फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने 4 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे धर्मेंद्र के दोनों पैरों में गोली लग गई। पुलिस ने घायल अपराधी को तुरंत मगध मेडिकल हॉस्पिटल, गया में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है और फरार अपराधियों की तलाश जारी है।
गया से मनोज की रिपोर्ट