Bihar News : शिलान्यास के 17 सालों बाद भी ऐरू स्टील प्रोसेसिंग प्लांट का नहीं शुरू हुआ निर्माण कार्य, कांग्रेस ने चरणबद्ध संघर्ष का किया ऐलान

GAYA : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गया जिला अंतर्गत वजीरगंज प्रखंड के ऐरू ग्राम में 17 वर्षों से शिलान्यास किया हुआ स्टील प्रोसेसिंग प्लांट के निर्माण कार्य शुरू कराने हेतु अधिग्रहित जमीन पर जनजागरण एवं चरणबद्ध संघर्ष कार्यक्रम का ऐलान संघर्ष समिति के नेताओ, कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर किया।
इस अवसर पर उपस्थित ऐरू स्टील प्रोसेसिंग प्लांट निर्माण कराओ संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिट्ठू, सह संयोजक चंद्रिका किशोर सिंह, रामाश्रय सिंह , टिंकू गिरी, सुरेश कुमार सिंह,राहुल कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, परशुराम सिंह, गोलू कुमार, राजा बाबू, काली मांझी, नगीना मांझी, गीता देवी, समफूल देवी, मुनि देवी, बसनति देवी, अरविंद सिंह, श्याम कन्हैया, आदि ने कहा की उद्योग विहीन गया जिला मे सन 2008 में केंद्र की यू पी ए सरकार के तत्कालीन केंद्रीय इस्पात मंत्री स्व रामविलास पासवान द्वारा ऐरू स्टील प्रोसेसिंग प्लांट का शिलान्यास किया गया था। शिलान्यास के उपरांत अधिग्रहित 31 एकड़ जमीन का किसानो को मुआवजा मिलने, मिटी जांच में उपयुक्त पाए जाने के बाद जब सेल बोकारो द्वारा बिहार सरकार को निर्माण कार्य शुरू कराने के पहले एन ओ सी के लिए आवेदन दिया गया, तो राज्य सरकार एवं स्थानीय अंचल अधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी ने एन ओ सी देने में पांच वर्षों की देरी कर दी, जिसके बाद केंद्र में यू पी ए की जगह 2014 से एन डी ए की सरकार बन गई।
नेताओं ने कहा की संघर्ष समिति राज्य सरकार से अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिए पांच साल संघर्ष चलाने के बाद 2013 के दिसंबर में अनापत्ति प्रमाणपत्र मिला, फिर 2014 से लगातार अभी तक दर्जनों बार गया से दिल्ली तक संघर्ष समिति धरना-प्रदर्शन कर केन्द्रीय इस्पात मंत्री को ज्ञापन देने का काम करते आ रही है। परंतु अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। बीच में एक बार 2015 में केन्द्रीय इस्पात मंत्रालय ने बिहार सरकार को पत्र निर्गत कर दो आवश्यक बिंदुओं पर राज्य सरकार से जवाब मांगा था। जिसमें आधा रा मीटिरियल स्थानीय बाजारो से स्क्रैप खरीद कर उपलब्ध कराने तथा नित्य दिन प्रोडक्शन का आधा राज्य सरकार को खरीदने की शर्त का कोई जवाब राज्य सरकार इस्पात मंत्रालय को नहीं भेजा।
नेताओं ने आज से जन जागरण एवं संघर्ष का ऐलान करते हुए 17अगस्त 2025 से घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन शुरू होगा। जिसे तब तक जारी रखा जाएगा, जब तक गया के मौजूदा सांसद व केन्द्रीय लघु उद्योग मंत्री ऐरू आ कर सीधे केन्द्रीय इस्पात मंत्री एच डी कुमार स्वामी से बात कर निर्माण कार्य शुरू करने की घोषणा नहीं कर देते।
नेताओ ने कहा की लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मगध प्रमंडल में प्रस्तावित पदयात्रा के दौरान उन्हें गया नवादा रोड से गुजरने पर संघर्ष समिति के लोग एवं स्थानीय निवासी उन्हें भी ज्ञापन देने का काम करेंगे। नेताओ ने कहा की 17 वर्षों से निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से खास कर ऐरू के देवतुल्य किसान जिन्होंने स्टील प्रोसेसिंग प्लांट के लिए अपना जमीन दिए है, उनमें भयानक आक्रोश है।