Gaya Ji Hansraj Public School: गया जी में हंसराज पब्लिक स्कूल के निदेशक की दबंगई, बुजुर्ग मकान मालिक को रिवॉल्वर दिखाकर दी धमकी

Gaya Ji Hansraj Public School: गया शहर में हंसराज पब्लिक स्कूल के निदेशक मनीष रुखियार पर बुजुर्ग मकान मालिक को धमकाने और किराया न देने का आरोप लगा है। पीड़ित ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

Gaya Ji Hansraj Public School
गया जी में स्कूल निदेशक की दबंगई - फोटो : NEW4NATION

Gaya Ji Hansraj Public School: गया जी शहर के रेड क्रॉस के सामने प्रोफेसर कॉलोनी, साई मंदिर के पास डॉक्टर रतन कुमार अस्पताल के बगल में चल रहे हंसराज पब्लिक स्कूल के निदेशक मनीष रुखियार की दबंगई अब खुलकर सामने आ गई है।एक ओर जहां शिक्षा के नाम पर यह व्यक्ति खुद को समाजसेवी बताता है, वहीं दूसरी ओर बुजुर्ग मकान मालिक को धमकी देकर उनका हक मारने में जुटा है।

जमशेदपुर के कदमा निवासी और गया के सम्मानित नागरिक राकेश रंजन सिंह, पुत्र स्व. बलिराम सिंह ने खुलासा किया है कि स्कूल संचालक ने उनका मकान 1 लाख 20 हजार रुपए मासिक किराए पर लिया था, लेकिन पहले महीने से ही मनीष रुखियार किराया देने से आना कानी करने लगे उनहो कहा अब तक 13 लाख रुपए से ज्यादा बकाया हो चुके हैं।

किराया वसूली का लीगल नोटिस भेजा

राकेश रंजन सिंह ने बताया कि 23 अप्रैल 2025 को उन्होंने वकील के जरिए किराया वसूली का लीगल नोटिस भेजा, लेकिन आरोपी ने न तो कोई जवाब दिया, न एक पैसा चुकाया। उल्टा अब वह खुलेआम रिवॉल्वर लहराकर धमकी दे रहा है कि जो करना है कर लो। पीड़ित का कहना है हम बूढ़े हो गए हैं, बीमारियों से घिरे हैं, मगर मनीष की गुंडागर्दी ने जीना दूभर कर दिया है। किराया मांगने जाओ तो रिवॉल्वर दिखाकर गाली देता है और धमकी देता है कि मकान नहीं खाली करेगा।पीड़ित ने जिला प्रशासन और गया पुलिस से गुहार लगाई है कि इस गुंडई पर तुरंत कार्रवाई की जाए, क्योंकि अब डर है कि कहीं यह व्यक्ति मकान पर कब्जा कर बेच न दे उन्होंने कहा कि मनीष रुखियार की कार्यशैली को लेकर इलाके में पहले से ही कई शिकायतें हैं।अब  देखना यह है कि  जिला प्रशासन इस मामले में कब जागेगा। बुजुर्ग को न्याय मिलेगा या रिवॉल्वर की नोक पर दबंगई चलती रहेगी?

गया जी से  मनोज कुमार की रिपोर्ट