Bihar News : गया डीएम ने जनता दरबार में एक सौ से अधिक लोगों की सुनी फरियाद, शिकायतों के निपटारे को लेकर अधिकारियों को दिए कई निर्देश

Bihar News : गया डीएम ने जनता दरबार में एक सौ से अधिक लोगों

GAYA : जिला पदाधिकारी गया शशांक शुभंकर के द्वारा दैनिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें आए सभी आमजनों की समस्या को सुना गया एवं संबंधित विभाग के अधिकारी को इसके तत्काल निवारण हेतु जरुरी दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि 'जनता दरबार आम जनता की सरकार तक सीधी पहुंच है, इसका उद्देश्य जनसमस्याओं का संवेदनशील, पारदर्शी और त्वरित समाधान है।' जनता दरबार में आवेदन को द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु अनुरोध किया गया, जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को जनता दरबार में सुनवाई कर कार्रवाई करने का निर्देश दियागया। 

जनता दरबार में अवैध कब्जा जमाबंदी इत्यादि से संबंधित आवेदकों के आवेदन का निष्पादन हेतु संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया। कई आवदेकों द्वारा अधिग्रहण भूमि का मुआवजा के संबंध में आवेदन दिया गया। जिला पदाधिकारी ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं संबंधित अंचलाधिकारी को मामले की जांच करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार मुआवजे राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। 

कुछ आवेदक ने आवेदन देते हुए कहा कि वह आवास विहीन है, आवास योजना का लाभ हेतु सभी पात्रता रखता हूं, डीएम ने उप विकास आयुक्त जो जांच करते हुए आवास योजना का लाभ दिलवाने का निर्देश दिए।  जनता दरबार में कुछ भूमिहीन महिला ने जिला पदाधिकारी के समक्ष आकर आवेदन दिया है, जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व को जांच करते हुए उन्हें भूमि उपलब्ध करवाने का निर्देश दिए हैं।

आवेदक ने बताया कि मानपुर अंचलाधिकारी द्वारा जमीन नापी की तारीख निर्धारित के बाबजूद जमीन की नापी नही करवा रहे। डीएम ने अंचलाधिकारी मानपुर को तेजी से मामला को समाधान करवाने को कहा है। मोहनपुर से आये आवेदक ने बताया कि जमीन मापी की रिपोर्ट अंचलाधिकारी मोहनपुर द्वारा निर्गत नही की जा रही, अंचलाधिकारी मोहनपुर को निर्देश दिए कि नापी रिपोर्ट उपलब्ध करवाया जाए। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या निदान हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मनोज की रिपोर्ट