Bihar Assembly Election Vote Counting: गया कॉलेज और बाजार समिति में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू, तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू
Bihar Assembly Election Vote Counting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में गया जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 14 नवंबर की सुबह 8 बजे से शुरू होगी। गया कॉलेज और बाजार समिति में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। डीएम शशांक शुभंकर ने सुरक्षा और तैयारी का न
Bihar Assembly Election Vote Counting: गया कॉलेज और बाजार समिति में गया जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र का मतगणना का कार्य सुबह 8 से शुरू होगा। गया कॉलेज और बाजार समिति में पांच- पांच विधानसभा की गिनती शुरू होगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है। तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। इसी क्रम में डीएम शशांक शुभंकर ने भी देर शाम गया कॉलेज और बाजार समिति में मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया।
दोनों मतगणना केंद्रों पर थ्री लेयर सिक्योरिटी दिया गया है साथ ही बाहरी परिसर में भी अन्य पुलिस कर्मियों के तैनात किया गया है। ताकि गया हर के आने-जाने या फिर उपद्रवियों पर भी नजर बनाए रखेगा। मतगणना केंद्र में प्रवेश करने के लिए कई तरह की पास बनाए गए हैं, सभी को पास दिखाए जाने के बाद ही अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।
गया जी से मनोज की रिपोर्ट