Gaya JI: गया में अवैध शराब तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 480 लीटर स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार
Gaya JI: गया जिले की आमस पुलिस ने 480 लीटर अवैध स्प्रिट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानें कैसे गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पुलिस ने बड़ी तस्करी को रोका।

Gaya JI: गया जी जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थों के निर्माण, भंडारण, परिवहन और बिक्री पर नकेल कसने को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में गया जिले के आमस पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आमस थाना क्षेत्र से 480 लीटर अवैध स्प्रिट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक कार और मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी रामानंद कौशल ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि औरंगाबाद की ओर से एक कार अवैध स्प्रिट लेकर शेरघाटी की तरफ जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शेरघाटी-औरंगाबाद मार्ग पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक कार तेज रफ्तार में आते देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विजय कुमार सिंह रूप में की गई है।
एसपी ने दी जानकारी
एसपी ने बताया कि कार की तलाशी में 12 जेरिकैन में रखा कुल 480 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद किया गया। इसके साथ एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस कांड से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
गया जी से मनोज की रिपोर्ट