Gaya Ji Bodhgaya News: बोधगया लूटकांड का मास्टरमाइंड निकला एएसआई! वर्दीधारी की हरकत से गांव में दहशत

Gaya Ji Bodhgaya News: बोधगया के टिका बिगहा गांव में हुए लूटकांड का मास्टरमाइंड निकला उत्पाद विभाग का एएसआई अंजनी कुमार। गया पुलिस ने देर रात की छापेमारी में तीन को पकड़ा, एक फरार।

Gaya Ji Bodhgaya News
बोधगया लूटकांड का मास्टरमाइंड!- फोटो : news4nation

Gaya Ji Bodhgaya News: बोधगया के टिका बिगहा गांव में जिस लूट कांड से गांव में दहशत फैली थी। अब उस राज से पर्दा उठ गया है। हैरानी की बात यह कि जिस लूटकांड में पुलिस तलाश में जुटी थी। उसी में उत्पाद विभाग का एएसआई अंजनी कुमार लूट का मास्टरमाइंड निकला। बोधगया पुलिस ने दारोगा समेत तीन लोगों को दबोच लिया। एक आरोपी अभी भी फरार है।

बीती 24 जून की शाम टिका बिगहा के चंदन कुमार और उनकी पत्नी बाजार गए थे। पीछे से दो बाइक पर सवार चार लोग उनके घर पहुंचे। घर में तीन नाबालिग बच्चे थे। बच्चों को डराया-धमकाया। बोले- तुम्हारे पापा का कर्ज मांगने आए हैं। फिर बच्चों से मारपीट कर कमरे की चाबी छीन ली। अलमारी तोड़ी व नकद, गहना लेकर फरार हो गए।

बच्चों ने पूरी कहानी बताई

चंदन के लौटने पर बच्चों ने पूरी कहानी बताई। बोधगया थाने में शिकायत दर्ज हुई। घर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में चारों की तस्वीर साफ दिख गई। जांच में सामने आया कि इन चार में एक उत्पाद विभाग का एएसआई अंजनी कुमार है। बाकी दीपक कुमार, अजीत चौधरी और दिलीप कुमार उसके निजी सहयोगी हैं।

देर रात छापेमारी में पकड़े गए लोग

गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल और एसडीपीओ सौरव जायसवाल के नेतृत्व में टीम बनी। बोधगया इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह की टीम ने बुधवार देर रात छापेमारी कर दारोगा अंजनी कुमार, दीपक और अजीत को पकड़ लिया। दिलीप कुमार अब भी फरार है। उसकी तलाश में छापेमारी जारी है। पकड़े गए तीनों से थाने में सख्ती से पूछताछ की गई। देर शाम सिटी एसपी और एसडीपीओ खुद टिका बिगहा गांव पहुंचे। पीड़ित चंदन के घर जाकर तीनों बच्चों से पूछताछ की। बच्चों ने तीनों को पहचान लिया।

दारोगा अंजनी कुमार वसूली के लिए पहुंचा

गांव में चर्चा है कि चंदन पहले महुआ के कारोबार में था। आशंका जताई जा रही है कि दारोगा अंजनी कुमार वसूली के लिए पहुंचा था। हालांकि, पुलिस ने कहा कि जांच में यह बिंदु भी देखा जाएगा। लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।फिलहाल तीन आरोपी पुलिस के गिरफ्त में हैं। चौथे की गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है। पुलिस नकद और गहनों की बरामदगी के लिए पूछताछ में जुटी है।

गया के मनोज कुमार की रिपोर्ट