Gaya Naxal arrested: गया जी पुलिस को मिली बड़ी सफलता! वजीरगंज में STF के सहयोग से 11 सालों से फरार नक्सल कांड का अभियुक्त गिरफ्तार
Gaya Naxal arrested: गया जी जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के अमैठी गांव से पुलिस और STF ने 11 साल से फरार नक्सली आरोपी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया। 2014 में आर्म्स एक्ट और नक्सल गतिविधियों के तहत दर्ज था मामला।

गया जी पुलिस को मिली बड़ी सफलता!- फोटो : news4nation
Gaya Naxal arrested: बिहार के गया जी के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अमैठी गांव से सोमवार (25 अगस्त 2025) को एसडीएफ एवं पुलिस बल ने ग्यारह वर्ष पूर्व से फरार नक्सल कांड के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अमेठी निवासी 33 वर्षीय राजेश कुमार पर वर्ष 2014 में आर्म्स एक्ट, नक्सल गतिविधि एवं लूट मार करने सहित अन्य धाराओं के साथ मामला दर्ज है। सूचना मिलने एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एसटीएफ पुलिस बल के टीम के सहयोग से गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया है। जिसे जरूरी कार्रवाई के बाद जेल भेजा जाएगा।
गया जी से मनोज की रिपोर्ट