जम्मूतवी एक्सप्रेस को बनाया था निशाना, यात्री ने कर लिया रिकॉर्ड, अब वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
गया जंक्शन के पास जम्मूतवी एक्सप्रेस पर पत्थर बरसाने वाले युवक को रेल पुलिस ने दबोच लिया है। यात्री द्वारा बनाए गए वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Gayaji - बिहार के गयाजी में जम्मूतवी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जब ट्रेन गया जंक्शन पहुंचने वाली थी, तभी यार्ड के पास एक युवक ने ट्रेन पर ताबड़तोड़ पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान ट्रेन में मौजूद एक यात्री ने मोबाइल से पत्थरबाजी का लाइव वीडियो बना लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक न केवल ट्रेन पर पत्थर फेंक रहा है, बल्कि वीडियो बनाने वाले यात्री को भी निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। गनीमत रही कि इस घटना में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई।
वीडियो फुटेज से हुई पहचान, चंदौती का निकला आरोपी
घटना का वीडियो सामने आने के बाद रेल पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई शुरू की। वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान चंदौती थाना क्षेत्र के कटारी इस्लामगंज (मस्जिद के पास) निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद आरिफ उर्फ अमन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कमेंट से आया गुस्सा, आरोपी ने मांगी माफी
पुलिस पूछताछ में आरोपी आरिफ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने पत्थरबाजी के पीछे अजीबोगरीब तर्क देते हुए बताया कि जब यार्ड के पास ट्रेन धीमी हुई, तो ट्रेन के भीतर से किसी यात्री ने उस पर भद्दी टिप्पणी (कमेंट) की थी। इसी बात से गुस्सा होकर उसने ट्रेन पर पत्थर चलाना शुरू कर दिया। हालांकि, अब आरोपी अपनी गलती पर पछतावा जताते हुए पुलिस से माफी मांग रहा है और भविष्य में ऐसी हरकत न करने की कसम खा रहा है।
Report - manoj kumar