Bihar News : गया पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, लूट का नाटक कर हत्या करवाने का है आरोपी

Bihar News : गया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहाँ पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे

Bihar News : गया पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को
50 हज़ार का इनामी गिरफ्तार - फोटो : MANOJ

GAYA : गया पुलिस ने एक बड़े हत्याकांड का खुलासा करते हुए, लूट का नाटक रच कर हत्या करवाने के मुख्य आरोपी और ₹50,000 के इनामी अपराधी अमर कुमार राज उर्फ़ सोनू उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है। कुख्यात अपराधी अमर कुमार राज उर्फ बाबा गया जिले के बोधि बीघा थाना क्षेत्र का निवासी है। वह गिरफ्तारी के डर से काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है।

गुप्त सूचना के आधार पर गया जंक्शन से हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने अपराधी अमर कुमार राज उर्फ बाबा को गुप्त सूचना के आधार पर गया जंक्शन के पास से धर दबोचा। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। अमर राज पर एक सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप है, जिसमें उसने लूटपाट का झूठा दिखावा किया था। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को उस हत्याकांड की पूरी गुत्थी सुलझाने में मदद मिली है।

₹3 लाख में हत्या का सौदा तय किया था मुख्य आरोपी ने

पुलिस जांच में इस हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल, मुख्य आरोपी अमर राज ने हत्या करवाने के एवज में ₹3,00,000 (तीन लाख रुपये) का सौदा तय किया था और पूरे हत्याकांड की योजना बनाई थी। यह घटना दिनांक 10 दिसंबर 2025 को ग्राम रामपुर एवं महादी आहार के बीच एनएच-69 के पास हुई थी, जहाँ एक दंपति से लूटपाट के दौरान पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शुरुआती तौर पर इसे लूटपाट समझा गया था, लेकिन गहन जांच में यह साज़िश सामने आई।

अपराधी साथियों के साथ मिलकर बनाई थी पूरी योजना

हत्याकांड की योजना के तहत, अमर राज ने अपने आपराधिक साथी आकाश कुमार को पंकज कुमार से मिलवाया। योजना के अनुसार, आकाश कुमार ने सलैया निवासी सूरज कुमार, रामराज सलैया निवासी धर्मवीर और आशीष कुमार के साथ मिलकर इस जघन्य घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में पहले ही कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था और अब मुख्य सरगना अमर राज की गिरफ्तारी से यह मामला पूरी तरह सुलझ गया है।

पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद, आगे की कार्रवाई जारी

गिरफ्तार आरोपी अमर कुमार राज उर्फ बाबा के पास से पुलिस ने घटना में प्रयोग किया गया एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि इस कांड में शामिल बाकी बचे अपराधियों और हत्याकांड के पीछे के असली मकसद को पूरी तरह से समझा जा सके। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

गया से मनोज की रिपोर्ट