गया में एसआई का फंदे से लटका मिला शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप!
बिहार के गयाजी में BMP के बैरक में SI का फंदे से लटका मिला शव, मकतुल दारोगा की बहन बोली-भाई की हत्या हुई,कमांडेंट से था विवाद, कल बैरक में हुआ था झगड़ा

N4N डेस्क: बिहार के ग़याजी मे पुलिसवालों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में एक और गयाजी में बीएमपी-3 में बतौर सब-इंस्पेक्टर तैनात खाकीवाले संदिग्ध हालत में मौत हो गई. एसआई बैरक के अंदर कमरे में पंखे से लटका शव मिलने से हडकंप मच गया. वही मकतुल दारोगा के परिजनों इसे खुदकुशी मानने से इनकार कर दिया है. मकतुल की बहन का कहना है, 'मेरे भाई की हत्या हुई है. हत्या के बाद शव को फंदे से लटका दिया. मृतक की पहचान सारण जिले के गंगाजल के निवासी राजेश कुमार सिंह के तौर पर हुई है.
वही इस संदर्भ मे मृतक इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह के बहन संगीता सिंह ने बताया कि कल रात्री मे हमे सूचना मिली कि मेरे भाई की मौत हो गई है. जब हम आज बैरक के रूम मे पहुचे तो देखे कि मेरे भाई पंखे से लटका हुआ है और कमरे मे मे सामान बिखरे पड़े थे और पांच से छह लोगों के पैर का चिन्ह भी है उन्होंने यह भी कहा मेरे भाई के द्वारा हमलोगों को बराबर सूचना देता था कि बैरक के कमांडेंट के द्वारा बार बार उन्हें टॉर्चर और धमकी दिया जाता था जिससे मेरा भाई हमेशा मानसिक तनाव मे रहता था और कहता था कि मेरे साथ कोई अनहोनी ना हो जाए.
इसलिए हमे पूरा यकीन है कि मेरा भाई आत्महत्या नहीं किया है उसकी हत्या किया गया है इसलिए हम पुलीस प्रशासन से मांग करते है सही तरीके से जांच कर उचित कारवाई की जाए! वही इस मामले पर एसआई उमेश कुमार ने बताया कि हमे सूचना मिली कि बीएमपी 3 मे एक जवान ने फासी लगाकर आत्महत्या कर लिया है और जब हम घटना स्थल पर पहुचे तो देखा पंखे मे फंदे लगाकर आत्महत्या कर लिया और पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल मे लाया गया है उन्होंने यह भी बताया कि आत्महत्या है या हत्या पुलीस जांच कर रही है जांच कर उचित कारवाई की जाएगी.