Pitru paksha mela 2025: गया जी बनेगा मोक्षधाम का महाकुंभ, 6 से 21 सितंबर तक पितृपक्ष मेला , सीएम नीतीश आज खुद करेंगे तैयारियों की पड़ताल
6 सितंबर से 21 सितंबर तक आयोजित होने वाले राजकीय पितृपक्ष मेला की तैयारियां अब अंतिम दौर में हैं। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया समाहरणालय में अधिकारियों संग बैठक कर पूरी तैयारियों का जायजा लेंगे।

Pitru paksha mela 2025:मोक्ष की नगरी गया जी एक बार फिर भक्ति, आस्था और परंपरा का केंद्र बनने जा रही है। 6 सितंबर से 21 सितंबर तक आयोजित होने वाले राजकीय पितृपक्ष मेला की तैयारियां अब अंतिम दौर में हैं। पेयजल, आवासन, सफाई और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।
आज यानी बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया समाहरणालय में अधिकारियों संग बैठक कर पूरी तैयारियों का जायजा लेंगे। प्रशासन पर साफ संदेश है लाखों श्रद्धालुओं की आमद में कोई चूक बर्दाश्त नहीं होगी।डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि इस बार देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसके लिए कुल 55 पिंडवेदी और तर्पण स्थल बनाए गए हैं।
गया जी में – 45 पिंडवेदी और 9 तर्पण स्थल
पटना जिले के पुनपुन घाट पर – 1 पिंडवेदी
ब्रह्म सरोवर, रामशिला, वैतरणी, सूर्यकुंड, प्रेतशिला, देवघाट, गजाधर घाट, अक्षयवट, सीताकुंड, गयासिर वेदी, फल्गु नदी और ब्राह्मणी घाट – ये स्थान पितरों के उद्धार के प्रमुख स्थल होंगे। 64 सरकारी आवासन स्थल – जहां करीब 18 हजार तीर्थयात्री निःशुल्क ठहर सकेंगे।गांधी मैदान टेंट सिटी – 2,500 श्रद्धालुओं के ठहरने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य व्यवस्था।जीविका दीदी भोजनालय – तीर्थयात्रियों को कम कीमत पर भोजन उपलब्ध।
गया जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।पुलिस अधिकारियों और जवानों की शिफ्टवार तैनाती होगी, ताकि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो।
6 सितंबर शाम 4 बजे पितृपक्ष मेले का उद्घाटन होगा। उद्घाटन मंच पर सियासत और सत्ता का पूरा नजारा दिखेगा ।केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह, जिला प्रभारी मंत्री डॉ. सुनील कुमार, राजस्व मंत्री संजय सरावगी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन, पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह समेत कई सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे।