Gayaji Naxalite: दस साल से फरार नक्सली दारा यादव गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कामयाबी

Gayaji Naxalite: गया और औरंगाबाद पुलिस ने 10 साल से फरार कुख्यात नक्सली दारा यादव को ढिबरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। हत्या और आर्म्स एक्ट के कई मामलों में वांछित था।

Gayaji Naxalite
फरार नक्सली आखिरकार चढ़ा पुलिस के हत्थे- फोटो : social media

Gayaji Naxalite:  गया और औरंगाबाद पुलिस को वह सफलता मिल गई जिसका इंतजार पिछले एक दशक से था। लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय और कई मामलों में वांछित दारा यादव को संयुक्त छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पकड़े जाने को सुरक्षा एजेंसियाँ बड़ी उपलब्धि मान रही हैं।

बिशुनपुर गांव में छिपा बैठा था दारा यादव

डुमरिया थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात नक्सली को ढिबरा थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव के पास देखा गया है। सूचना की पुष्टि होते ही दोनों जिलों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दारा यादव भागने लगा, लेकिन टीम ने उसे घेर कर धर दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान कोई झड़प नहीं हुई, लेकिन पुलिस पहले से पूरी तैयारी के साथ पहुंची थी।

कई नक्सली वारदातों में नाम, खुद स्वीकारे अपराध

पूछताछ में दारा ने कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है। वह नक्सली संगठन के लिए सक्रिय रूप से काम करता था और उस पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।उसके खिलाफ दर्ज आरोपों में हत्या,आर्म्स एक्ट के तहत मामले,विस्फोटक सामग्री का उपयोग,नक्सली हमलों की योजना और भागीदारी जैसे अपराध शामिल हैं। पुलिस लंबे समय से उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी।

एसएसपी आनंद कुमार का बयान

गया के एसएसपी आनंद कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दस साल से फरार दारा यादव का पकड़ा जाना पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। उसे आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।