Bihar Police: वाह रे बिहार पुलिस! 1 करोड़ का सोना जिसने लूटा उसी ने किया केस, अब थानेदार सहित 5 सिपाही सस्पेंड
Bihar Police: जिसने 1 करोड़ का सोना को लूटा उसी के लिखित बयान पर केस दर्ज हुआ। वहीं अब जांच में थानेदार साहब की सारी चोरी पकड़ी गई है। रेल थानेदार सहित 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
Bihar Police: क्या हो जब अपराधी खुद शिकायतकर्ता बन जाए...जिसने घटना को अंजाम दिया हो उसी के लिखित आवेदन पर केस दर्ज हो। जी हां ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला गया जी से सामने आया है। जहां हावड़ा–जोधपुर एक्सप्रेस में 1 करोड़ की सोना लूट मामले में रेल थानेदार सहित 5 पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आया है। पुलिस जांच में जब मामले का खुलासा हुआ तो अधिकारी भी हैरान रह गए।
एक करोड़ की सोने का हुआ था लूट
दरअसल, कोडरमा–गया रेलखंड के बीच हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के एक किलो सोने की लूट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में गया रेल थानेदार राजेश कुमार सिंह की संलिप्तता सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि लूट का केस खुद थानेदार राजेश कुमार सिंह ने अपने लिखित बयान पर दर्ज कराया था, लेकिन जांच में उनकी भूमिका उजागर हो गई।
जिसने लूटा उसी ने किया केस
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इस वारदात में गया रेल थाना के चार सिपाही करण, अभिषेक, रंजय और आनंद मोहन भी शामिल थे। चारों सिपाहियों को भी निलंबित कर दिया गया है। इनके खिलाफ लूटपाट के साथ-साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पीसी एक्ट) की धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
ऐसे हुआ खुलासा
गौरतलब हो कि, यह घटना 21 नवंबर को हुई थी, जब कानपुर के सोना कारोबारी मनोज सोनी के स्टाफ धनंजय शाश्वत के साथ हावड़ा–जोधपुर एक्सप्रेस में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। मामले की जांच के दौरान एसआईटी ने थानेदार और निलंबित सिपाहियों के मोबाइल फोन की जांच की। वाट्सएप चैट, मोबाइल टावर लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के विश्लेषण में थानेदार और सिपाहियों के बीच आपसी संपर्क और साजिश के अहम सबूत मिले। इन डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की पुष्टि हुई।