LATEST NEWS

Bihar Crime News : गया में दोस्त ने ही कराई फाइनेंस कर्मी की हत्या, पुलिस ने आरोपी सहित 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : गया में दोस्त ने साजिश कर फाइनेंस कर्मी की हत्या करा दी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी सहित 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : गया में दोस्त ने ही कराई फाइनेंस कर्मी की हत्या, पुलिस ने आरोपी सहित 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार
दोस्त ने कराई हत्या - फोटो : MANOJ KUMAR

GAYA : बिहार के गया जिले में दो दिन पूर्व फाइनेंस कर्मी के साथ लूटपाट करने के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही ज्वेलर्स दुकान और घर में चोरी करने में शामिल 4 अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

इसकी जानकारी सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया। वही इस मामले में पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक पिस्तौल और एक बाइक बरामद किया है। सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र के जमुना गांव के समीप 2 दिन पूर्व एक फाइनेंस कमी से लूटपाट किया जा रहा था। तभी इसका विरोध करने पर अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को सीने में गोली मारकर हत्या कर दिया था।

इस मामले में तीन अपराधी गुलशन कुमार, रोहित कुमार और आशुतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वही ज्वेलरी दुकान और घर में चोरी करने के मामले में 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसमे कुछ अपराधी हत्या और चोरी दोनो मामलो में शामिल थे। उन्होंने बताया की फाइनेंसकर्मी के लूटपाट के मुख्य सरगना उसका दोस्त अमरेश ही निकला। उसने ही अपने दोस्त जो की फाइनेंस कर्मी है। जिसमें भाड़े पर अपराधियों को बुलाकर लूटपाट की योजना बनाई था। 

गया से मनोज की रिपोर्ट

Editor's Picks