GAYA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गया ज़िले में प्रगति यात्रा के दौरान अनेकों जन कल्याण से जुड़ी घोषणाएं की गई, जिसका सीधे रूप से फायदा गया ज़िले की जनता को मिलेगा। गया ज़िला पहाड़ी क्षेत्र के साथ सुखाड़ग्रस्त क्षेत्र भी है। ज़िले में सिंचाई का साधन, वर्षा जल को संग्रहित कर किसान कई सालों से खेती करते हैं। किसानों की इन्ही समस्या को देखते हुए प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने इमामगंज प्रखंड के बीकोपुर पंचायत में मोरहर नदी पर कोठी वीयर के निर्माण एवं इससे निःसृत पईन का पुनर्स्थापन कार्य संबंधित घोषणा की गयी। जिसकी प्राक्कलित रशि 88.1249 करोड़ रुपये है।
इस योजना से लाभान्वित इमामगंज क्षेत्र के लोगो को काफी फायदा मिलेगा। यह योजना का क्रियान्वयन सिचाई प्रमण्डल गया द्वारा करवाया जा रहा है। इस योजनान्तर्गत गया जिलान्तर्गत इमामगंज प्रखंड के बिकोपुर पंचायत में मोरहर नदी पर कोठी वीयर के निर्माण एवं इससे निःसृत पईन के पुनर्स्थापन कार्य का प्रावधान है। मोरहर नदी पूर्णतः वर्षा आधारित है। इस नदी का उद्गम स्थान झारखंड राज्य में है। इस नदी में उपलब्ध पानी से खरीफ सिंचाई में वृद्धि की काफी संभावनायें हैं। इस योजना के माध्यम से इमामगंज प्रखंड के लगभग 26 गाँवों की कुल 2690 हे० भूमि सिंचित होगी।
इस योजना के निर्माण से इमामगंज प्रखंड के बिकोपुर, विराज, लावाबार, सिद्धपुर एवं झिकटियाकला पंचायत के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। किसानों को खरीफ सिंचाई के लिए जहाँ जल की उपलब्धता होगी। वहीँ घटते भू-जल स्तर में वृद्धि होगी। पर्यटन के क्षेत्र में वृद्धि होगी। वहीँ आसपास के क्षेत्रों में जीविका के अवसर उत्पन्न होने से नक्सलवाद में कमी आएगी। नदी में Sediment का प्रबंधन एवं नियंत्रण संभव हो सकेगा और नदी के जलस्तर को नियंत्रित कर बाढ़ का प्रबंधन होगा।
गया से संतोष की रिपोर्ट