Bihar News: गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गोलीकांड मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा भी बरामद

Bihar News: बिहार के गयाजी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गोलीकांड मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसके साथ ही देसी कट्टा को भी बरामद किया है।

बिहार पुलिस
मुख्य आरोपी गिरफ्तार - फोटो : social media

Bihar News:  बिहार के गयाजी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बीती 21 दिसंबर की रात गोली लगने से घायल हुए युवक आरिफ हुसैन के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रतीक पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक अवैध देसी कट्टा भी बरामद किया गया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है और इस वारदात में अन्य युवकों की भूमिका की भी आशंका जताई जा रही है।

गोली कांड का खुलासा 

मामले की पुष्टि टाउन डीएसपी-1 सरोज शाह ने की। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर की देर रात जेपीएन अस्पताल से सूचना मिली थी कि गोली लगने से घायल एक युवक को इलाज के लिए लाया गया है। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां पता चला कि जख्मी युवक को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जब पुलिस टीम मगध मेडिकल कॉलेज पहुंची तो जानकारी मिली कि घायल युवक के परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए पटना ले गए हैं। 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि वारदात से पहले आरिफ हुसैन, प्रतीक पासवान के घर गया था। आरिफ हुसैन वारिसनगर, पंचायती अखाड़ा का रहने वाला है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरिफ और प्रतीक एक देसी कट्टा देख रहे थे। इसी दौरान अचानक फायर हो गया और गोली आरिफ को लग गई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रतीक पासवान को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की जांच जारी 

पूछताछ के दौरान आरोपी ने दावा किया है कि उसे हथियार कहीं गिरा हुआ मिला था और वह अपनी सुरक्षा के लिए अवैध हथियार अपने पास रखता था। पुलिस इन बयानों की गहन जांच कर रही है। डीएसपी सरोज शाह ने बताया कि इस घटना में अन्य युवकों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है। मामले के सभी पहलुओं की जांच जारी है।

गयाजी से मनोज की रिपोर्ट