Bihar News : गया में भारी बारिश से रेलवे ट्रैक पर गिरा पहाड़ का मलवा, सात घंटे तक ठप रहा रेल परिचालन
Bihar News : गया में भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक पर पहाड़ का मालवा गिर गया. जिससे करीब सात घंटे तक रेल परिचालन ठप रहा....पढ़िए आगे

GAYA : बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ है। इसकी वजह से राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है। गया जिले में रातभर हुई बारिश का असर आम जन जीवन पर पड़ा है। यहां कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया तो वहीं लगातार तेज बारिश की वजह से पहाड़ से गिरकर मलबा रेलवे ट्रैक पर आ गया। रेल पटरी पर मलबा गिरने से कई ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है। गया जिले में रातभर हुई बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया। यहां शेरघाटी शहर के पलकिया शेरपुर और फतेहपुर आदि को जोड़ने वाली सड़क के बीच बना डायवर्शन पुल बह गया। शेरघाटी की मोरहर नदी में जबरदस्त पानी आया है।
वहीं इमामगंज में 24 घंटे से लगातार हो से से पकरी गुरिया गांव के बधार में बाढ़ आ गई है। बारिश से आई तबाही की वजह से धान की फसल यहां बह गई और किसान परेशान हो गए हैं। इसके अलावा बोधगया के निचले इलाकों में कई घरों में भी पानी घुस गया। इन घरों में रहने वाले लोग काफी मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं। बोधगया प्रखंड के बसाढी पंचायत के आदर्श ग्राम बत्तसपुर मे भयानक बाढ़ जैसे हालात बन गई है। जिससे ग्राम घोंघरिया, बतसपुर, बसाढी, मोराटाल, छाछ में रहने वाले लोग काफी मुश्किल हालतों के सामना करना पड़ रहा है।
इधर गया-कोडरमा रूट पर बसकटवा-यदुग्राम घाटी रेल सेक्शन में रेलवे ट्रैक पर मलबा गिर गया। रेल ट्रैक पर मलबा गिरने की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। अप लाइन में सात घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। जानकारी के मुताबिक, लगातार तेज वर्षा होने से रात 11 बजे पहाड़ से मलवा खिसककर रेल पटरी पर आ गिरा।
इसके बाद आरपीएफ और रेल कर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और इस ट्रेक पर ट्रेनों का परिचालन रुकवाया गया। अधिकारी और कर्मी तुरंत राहत कार्यों में जुट गए। कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद रेल पटरी से मलबा हटाया जा सका। अप लाइन पर सुबह छह बजे से और डाउन लाइन पर रात 2 बजे से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया।
गयाजी से मनोज की रिपोर्ट