Bihar Vidhansabha Chunav 2025: नीतीश कुमार को झटका, 'माउंटेन मैन' के बेटे ने कांग्रेस को किया समर्थन, गया में बढ़ी सियासी सरगर्मी
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: माउंटेन मैन दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ मांझी ने कांग्रेस प्रत्याशी अवधेश कुमार सिंह को खुला समर्थन दे दिया है।
GAYA : वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र की चुनावी सरगर्मी के बीच एक बड़ी राजनीतिक घोषणा सामने आई है। माउंटेन मैन दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ मांझी ने कांग्रेस प्रत्याशी अवधेश कुमार सिंह को खुला समर्थन दे दिया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वजीरगंज के विकास और बदलाव के लिए अवधेश कुमार सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं।
भगीरथ मांझी ने कहा कि अवधेश सिंह ईमानदार, साफ छवि वाले और जनता की समस्याओं को गम्भीरता से समझने वाले नेता हैं। उन्होंने कहा कि वजीरगंज की जनता बदलाव चाहती है। लोग ऐसे प्रतिनिधि को चुनना चाहते हैं जो सच में उनके काम आए, न कि केवल चुनाव के मौसम में वादे करे।
उन्होंने अपने पिता का जिक्र करते हुए कहा कि दशरथ मांझी ने जीवनभर आम जनता के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि पिताजी ने पहाड़ चीरकर रास्ता बनाया था। उसी भावना और उसी जज्बे के साथ हम भी जनता के साथ खड़े हैं। हमें वजीरगंज के लिए विकास की नई राह बनानी है, इसलिए हम अवधेश बाबू का समर्थन करते हैं।”
भगीरथ मांझी के इस बयान के बाद कांग्रेस खेमे में उत्साह देखा जा रहा है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि माउंटेन मैन के परिवार का समर्थन ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस की पकड़ और मजबूत कर सकता है। स्थानीय स्तर पर भी इसे कांग्रेस उम्मीदवार के लिए सकारात्मक बढ़त के रूप में देखा जा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि मांझी परिवार के समर्थन का चुनावी धरातल पर कितना असर पड़ेगा और वजीरगंज की राजनीति में यह फैसला क्या नया मोड़ लाता है।
रिपोर्ट-मनोज कुमार