Bihar Election Results 2025: बिहार चुनाव में एनडीए की बढ़त पर बोले मंत्री संतोष सहनी, जनता ने विकास पर किया विश्वास

Bihar Election Results 2025 : बिहार चुनाव में एनडीए की बढ़त पर मंत्री संतोष सुमन ने कहा की जनता ने विकास पर विश्वास किया है........पढ़िए आगे

Bihar Election Results 2025: बिहार चुनाव में एनडीए की बढ़त पर
विकास पर विश्वास - फोटो : MANOJ

GAYA : बिहार विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब लगभग साफ होती नज़र आ रही है। शुरुआती रुझानों में एनडीए ने एकतरफ़ा बढ़त बनाते हुए मुकाबले को अपने पक्ष में मोड़ दिया है।

गया जी में बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने एनडीए के शानदार प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हम बिहार की जनता को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमें यह प्रचंड जनसमर्थन दिया है। हमारी एनडीए सरकार लगातार विकास के मुद्दों पर काम करती रही है और जनता ने उसी विश्वास को फिर से दोहराया है।”

बिहार चुनावी माहौल में अब तस्वीर साफ है कि एनडीए बंपर जीत की ओर बढ़ रही है और 200 सीटों के क़रीब पहुंचती दिख रही है। भाजपा इस बार 91 सीटों के साथ बिहार की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है।जेडीयू 81, लोजपा (RV) 21, हम 4, और आरएलएम 4 सीटों पर आगे है।

वहीं महागठबंधन की स्थिति लगातार कमजोर पड़ती दिख रही है।आरजेडी केवल 30 सीटों, कांग्रेस 4 सीटों, जबकि सीपीआई (एमएल) 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। पीके की जन सुराज को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है।बिहार का जनादेश इस बार पूरी तरह एनडीए के नाम जाता दिखाई दे रहा है।

रिपोर्ट-मनोज कुमार