Gaya Ji Crime: गयाजी में NIA की बड़ी कार्रवाई, खालिस्तान समर्थक आतंकी गिरफ्तार

Gaya Ji Crime: NIA ने गया जिले के शेरघाटी में खालिस्तान समर्थक आतंकी सरनजीत कुमार को गिरफ्तार किया। हरियाणा निवासी आतंकी की तलाश लंबे समय से थी। यह गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

Gaya Ji Crime
खालिस्तान समर्थक आतंकी गिरफ्तार- फोटो : news4nation

Gaya Ji Crime: NIA की टीम ने गया जी शेरघाटी पुलिस की मदद से खालिस्तान समर्थक एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आतंकी हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है। देर शाम हुई इस कार्रवाई से इलाके में हलचल मच गई। एनआईए की टीम आतंकी को अपने साथ ले गई है।

सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आतंकी की पहचान सरनजीत कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ स्थित एनआईए की टीम लंबे समय से उसकी तलाश में थी। आतंकी ट्रक ड्राइवर बनकर अलग-अलग रूट पर सेकंड ड्राइवर के रूप में सफर करता था। सफर के दौरान अक्सर किसी लाइन होटल में उतर जाता था। एनआईए को इसी पैटर्न की ठोस जानकारी मिली तो एजेंसी ने शेरघाटी थाना क्षेत्र में अपना जाल बिछाया।

3 ठिकाने का एक्जैक्ट इनपुट मिला

जांच एजेंसी को उसके मूवमेंट और 3 ठिकाने का एक्जैक्ट इनपुट मिला। इसके बाद पूरी तैयारी के साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। एनआईए ने शेरघाटी पुलिस से लोकल सपोर्ट मांगा। पुलिस टीम ने सहयोग करते हुए गोपालपुर के पास स्थित एक लाइन होटल के करीब से उसे दबोच लिया।

NIA ने लोकल सपोर्ट मांगा

इस कार्रवाई की पुष्टि एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि NIA ने लोकल सपोर्ट मांगा था, जिसके बाद शेरघाटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने अपनी टीम के साथ ऑपरेशन में हिस्सा लिया। इंस्पेक्टर अजीत के अनुसार, आतंकी हरियाणा के किस जिले या गांव का रहने वाला है, इसकी जानकारी एजेंसी ने साझा नहीं की है।

खालिस्तान नेटवर्क से जुड़े आतंकियों की तलाश

गौरतलब है कि खालिस्तान नेटवर्क से जुड़े आतंकियों की तलाश में एनआईए लगातार कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। गयाजी से हुई यह गिरफ्तारी एजेंसी के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। फिलहाल, आतंकी से पूछताछ की जा रही है और उससे कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

गया जी से मनोज कुमार