छठ पर्व के अवसर पर मुस्लिम समुदाय ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल, छठव्रतियों के बीच बांटे फल, नारियल और गमछे
Gaya - छठ पर्व के अवसर पर गया में मुस्लिम समाज के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की. छठ पर्व के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छठ व्रतियों के बीच सामग्रियों का वितरण किया. मुस्लिम समाज से रहे वार्ड पार्षद नैयर अहमद, मोहम्मद रिजवान समेत अन्य के द्वारा छठव्रतियों के बीच फल, नारियल, गमछे आदि का वितरण किया गया.
वहीं छठ व्रतियों से आशीर्वाद भी मांगा. मुस्लिम समाज के लोगों ने छठव्रतियों से आग्रह किया कि उन्हें कोई भी परेशानी हो तो बताएं. इस तरह मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा छठ पर्व में छठव्रतियों के बीच सामग्रियों का वितरण कर एक मिसाल पेश की गई.

इस संबंध में वार्ड 21 के मोहम्मद रिजवान ने बताया कि हम लोग पिछले कई सालों से यह कार्य कर रहे हैं. मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा यह एक नेक पहल की जाती है.
पूरे श्रद्धा और स्वच्छता के साथ छठव्रत्तियों के बीच सामग्री का वितरण किया जाता है. हम लोग एक संदेश देते हैं, कि हिंदू मुस्लिम भाइयों के बीच में सांप्रदायिक और सामाजिक सौहार्द बना रहे. वहीं, हिंदू भाई भी हमारे पर्व में आगे आते हैं और इस तरह का सद्भाव व प्रेम दिखाते हैं।
घाटों पर दिखी आस्था
इस दौरान जिले के घाटों पर व्रतियों के लिए प्रशासन के द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई थी। पूरा इलाका छठ के गीतों से गूंजता रहा। वहीं छठ व्रतियों भी छठ के गीत गाते हुए घाटों तरफ जाते नजर आए।
रिपोर्ट मनोज कुमार, गया