गया में हड़कंप,विजयादशमी की शाम शख्स की गोली मारकर हत्या, लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
Bihar Crime News: मृतक दीपक कुमार मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के घुटिया गांव का रहने वाला था और ब्रह्मवन पार्क में कर्मचारी के रूप में काम करता था।

बिहार के गया में विजयादशमी के दिन बाईपास स्थित बिपार्ड के समीप एक चौंकाने वाली वारदात हुई है, जहां दीपक कुमार नामक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के घुटिया गांव का रहने वाला था और ब्रह्मवन पार्क में कर्मचारी के रूप में काम करता था।
विवाद और घटना
पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गोली मारने वाले कौन थे और किस बात को लेकर विवाद हुआ था।घटना गुरुवार की शाम उस समय हुई जब कुछ लोग ब्रह्मवन पार्क घूमने आए थे। इसी दौरान मृतक दीपक कुमार से उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद उसे गोली मार दी गई।
विरोध और पुलिस कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद, आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने सिकड़िया मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच भेजा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने में जुटे रहे, लेकिन वे अपनी मांग पर डटे रहे।मगध मेडिकल थाने के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। हत्यारों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।