Bihar News : सौरभ हत्याकांड में मेयर का नाम आने पर भड़के लोग, कहा- मेयर के खिलाफ नहीं कोई आपराधिक मामला, पुलिस निष्पक्ष जांच करें

Bihar News : गया के सौरभ हत्याकांड में मेयर का नाम आने पर लोगों में आक्रोश है. उन्होंने कहा की साजिश के तहत मेयर को फंसाया जा रहा है.......पढ़िए आगे

Bihar News : सौरभ हत्याकांड में मेयर का नाम आने पर भड़के लोग,
मेयर के साथ साजिश - फोटो : SOCIAL MEDIA

GAYA : गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले में हुए सौरभ हत्याकांड मामले में बुधवार को मेयर गणेश पासवान के समर्थकों ने एक प्रेस वार्ता कर कहा है कि बीजेपी नेताओं द्वारा नगर निगम के मेयर को राजनीतिक साजिश के तहत झूठा फंसाया जा रहा है। प्रेस वार्ता में वार्ड 10 के पार्षद गोपाल कुमार, नीरज कुमार, सोनू कुमार, विकास कुमार सहित दर्जनों मेयर के समर्थकों ने संयुक्त रूप से कहा कि मेयर गणेश पासवान के खिलाफ थाने में अब तक एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता डॉ. प्रेम कुमार इस हत्या को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। समर्थकों ने मेयर को समाजसेवा और विकास कार्यों में अग्रणी बताया, जबकि विपक्ष पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया। मेयर के समर्थक ने बताया कि जिस युवक का मर्डर हुआ है वह आपराधिक छवि का था। हाल ही में मृतक और उसके पिता उपेंद्र पासवान गोलीकांड मामले में जेल से छूटकर बाहर आए हुए थे। उन्होंने में हत्या की मौत की जांच की मांग किया है। 

उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि बीजेपी नेताओ द्वारा फंसाने की साजिश है और राजनीतिक रूप दिया जा रहा है। मेयर के समर्थकों ने कहा कि उपेंद्र पासवान और उसके बेटे का पहले से अपराधी इतिहास रहा है। पूर्व से दर्जनों मामले दर्ज रहे हैं। अपराधी प्रवृत्ति ऐसे लोगों को भाजपा द्वारा दलित का नेता भी बनाया गया, ये भी सवाल खड़ा करता है।दरअसल, मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान ने 5 लाख रुपए सुपारी देकर हत्या करवाई है। इन आरोपों के आधार पर पुलिस ने मेयर, पार्षद सहित 13 अन्य लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। जबकि घटना का लाइव मर्डर का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है, जिसमें चार बदमाश वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है, इधर पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य सबूतों के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

स्थानीय निवासी नीरज कुमार ने गया शहर के मेयर गणेश पासवान स्वच्छ छवि के हैं। उनके खिलाफ इस तरह का आरोप बिल्कुल ही बेबूनियाद है। हम लोग मांग करते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। खास करके मेयर गणेश पासवान के संबंध में एसएसपी स्तर से जांच किया जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और गया के मेयर गणेश पासवान को न्याय मिल सके। यह मेयर को जानबूझकर फसाने की कोशिश की गई है, क्योंकि महागठबंधन से जुड़े हुए हैं। इलेक्शन के समय इसका राजनीतिक लाभ उठाने की मंशा से इस तरह का गलत तरीके से नाम मेयर का दिया गया है।

गया से मनोज की रिपोर्ट