BIHAR BUSINESS - महाबोधि मंदिर में चढ़ने वाले फूलों से तैयार की जा रही सुगंधित अगरबत्तियों की पीएम मोदी मन की बात में करेंगे चर्चा

BIHAR BUSINESS - महाबोधी मंदिर में चढ़ाए जाने वाले फूलों से अगरबत्ती तैयार किए जाते हैं। अब यहां तैयार किए जा रहे अगरबत्तियों को लेकर खुद पीएम मोदी मन की बात में चर्चा करनेवाले है। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर यहां के लोगों में उत्साह है।

BIHAR BUSINESS - महाबोधि मंदिर में चढ़ने वाले फूलों से तैयार
मन की बात में गया के तैयार अगरबत्ती- फोटो : संतोष कुमार

GAYA - भारत सरकार द्वारा आगामी 23 फरवरी को मन की बात कार्यक्रम के तहत आईआईटी कानपुर के फूल स्टार्टअप के संचालक अंकित अग्रवाल से बात करेंगे। विदित हो कि प्रधानमंत्री  हर माह के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। इसमें वह देश के किसी भी हिस्से की किसी खास शख्सियत से बात करते हैं। इस बार फूलों से रीसाइक्लिंग के पश्चात बनने वाले विभिन्न प्रकार के सुगंधित सामग्रियों पर परिचर्चा करेंगे।

 महाबोधि मंदिर में चढ़ने वाले फूल को ज़िला पदाधिकारी गया सह अध्यक्ष बीटीएमसी बोधगया डॉ० त्यागराजन एसएम ने इन्ही आईआईटी कानपुर के कंपनी फूल डॉट को० के साथ करार कर चढ़ाये गए फूलों को प्रयोग में लायी जा रही है, जो फूल बायोमैटेरियल्स स्टार्टअप है और उसे आईआईटी कानपुर द्वारा समर्थित किया गया है। 

NIHER

यह महाबोधी मंदिर के फूल को रीसायकल करने के लिए फ्लावर साइकिलिंग तकनीक है। इसे फोब्र्स, फॉर्च्यून और स्टैनफोर्ड द्वारा फास्ट कंपनी वर्ल्ड के रूप में सम्मानित किया गया है। इन बेकार फूलों को वायोडिग्रेडेबल अपसाइकल किया जाता है और उससे चारकोल मुक्त धूप और अगरबत्ती तैयार किया जाता है। नवंबर 2022 में ही इसका उत्पादन शुरू हो चुकी है। इस कार्य मे महिलाओं को विशेष कर रोजगार उपलब्ध करवाया गया है।

Nsmch

प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम में महाबोधि मंदिर में चढ़ने वाले फूलो के रीसाइकलिंग के पश्चात बनने वाले सुगंधित अगरबत्तियां पर भी चर्चा होनी है।

गया से संतोष कुमार की रिपोर्ट