Gayaji News : पितृपक्ष मेले में खाकी हुई शर्मासार, मामूली गलती पर पुलिसकर्मी ने ऑटो ड्राइवर को पीटा, सिर फटने का वीडियो हुआ वायरल

GAYAJI : गयाजी के विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले के बीच एक हैरान करने वाली घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विष्णुपद थाना क्षेत्र के नवागढ़ी में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने मामूली सी गलती पर ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो चालक का दोष सिर्फ इतना था कि वह अपनी लेन से कुछ आगे निकल गया। इस पर पुलिसकर्मी गुस्से से तमतमा उठा और उसने ऑटो ड्राइवर पर डंडों की बरसात कर दी।
पिटाई इतनी ज़ोरदार थी कि ऑटो चालक का सिर फट गया और खून बहने लगा। घटना का वीडियो सामने आते ही स्थानीय लोगों में ग़ुस्सा और आक्रोश फैल गया। लोग कह रहे हैं कि धार्मिक आस्था और श्रद्धालुओं की भीड़ से भरे इस मेले में पुलिस का ऐसा बर्ताव पूरी छवि को धूमिल कर रहा है।
ग्रामीणों और व्यापारियों का कहना है कि पितृपक्ष मेले में लाखों श्रद्धालु आते हैं और ऐसे समय में पुलिस से सहयोग और शालीनता की उम्मीद की जाती है, लेकिन यहाँ तो कर्तव्य निभाने के नाम पर दमनकारी रवैया अपनाया जा रहा है।
लोगों ने मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वहीँ जख्मी ऑटो चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
रिपोर्ट- मनोज कुमार