Bihar culvert collapsed - एक बारिश भी पार नहीं कर पाई दो महीने पहले बना आरसीसी पुलिया, सड़क का एक हिस्सा भी बह गया, ठेकेदार ने कर दिया खेला
Bihar culvert collapsed - पहली बारिश में ही दो महीन पहले बना पुलिस धंस गया। साथ पुुलिया सेे जुड़ा रास्ता भी बह गया। जिसके बाद अब लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गई है।

Gayaji - एक तरफ सरकार पुल पुलियों के निर्माण मे जुटी है। दूसरी तरफ उनके टूटने का सिलसिला थम नहीं रहा है। सिर्फ दो महीने पहले बना पुलिया पहली बारिश में ही ध्वस्त हो गया। वहीं इस पुलिया के साथ बनी सड़क का एक हिस्सा भी बह गया है। जिसके बाद अब ठेकेदार को लेकर लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है।
गयाजी का मामला
पुलिया ध्वस्त होने की घटना गयाजी के इमामगंज प्रखंड के विजैनी गांव की है। जहां दो महीने पहले बनी आरसीसी पुलिया पानी के तेज बहाव में धंस गई। पुलिया के साथ सड़क का भी एक हिस्सा बह गया। इससे दर्जनों गांव का संपर्क इमामगंज प्रखंड मुख्यालय और डुमरिया स्टेट हाईवे-69 से टूट गया है।
एसएच 69 से जुड़ती थी सड़क
यह पुलिया विजैनी गांव के पास इमामगंज को डुमरिया प्रखंड और पटना स्टेट हाईवे-69 से जोड़ती थी। यहां से कादरगंज, फतेहपुर, मल्हारी, छोटकी कराशन, दुबहल, पाकडीह सहित दर्जनों गांव के लोग बाजार, अस्पताल और सरकारी काम के लिए इमामगंज व डुमरिया आते-जाते थे।
पुलिया के बनने के बाद लोगों में खुशी थी कि अब उनकी बड़ी समस्या खत्म हो गई है। लेकिन अब पुलिया टूटने से अब इन गांवों के लोगों को लंबा चक्कर लगाकर आना पड़ रहा है। इससे न केवल समय बल्कि पैसा भी बर्बाद हो रहा है।
ठेकेदार पर मनमानी का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी के कारण यह पुलिया महज दो महीने में ध्वस्त हो गई। पानी का थोड़ा तेज बहाव आते ही पुलिया नीचे धंस गई और सड़क भी कट गई। लोगों का कहना है कि इस सड़क पर रोज ऑटो, टोटो और ट्रैक्टर समेत कई वाहन चलते थे। अब आवाजाही पूरी तरह से बंद है।
ठेकेदार और इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से जांच की मांग की है। उनका कहना है कि दोषी ठेकेदार और विभागीय इंजीनियर पर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।