Bihar News: गयाजी के गुरपा में 4 अगस्त से फिर बजेगी सियालदह एक्सप्रेस की सीटी, ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
Bihar News: गया जिले के गुरपा और गझंडी स्टेशनों के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर आई है। वर्षों से बंद पड़ी कोलकाता-जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव अब दोबारा शुरू होने जा रहा है।...

Bihar News: गया जिले के गुरपा और गझंडी स्टेशनों के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर आई है। वर्षों से बंद पड़ी कोलकाता-जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव अब दोबारा शुरू होने जा रहा है। 4 अगस्त से यह सुपरफास्ट ट्रेन दोबारा इन स्टेशनों पर रुकेगी यानी अब न यात्रियों को बैरंग लौटना पड़ेगा और न ही घंटों का इंतज़ार झेलना होगा।
कोरोना महामारी के दौरान बंद किया गया यह ठहराव अब बहाल होने से गुरपा और गझंडी इलाके के छात्रों, किसानों, मजदूरों और आम यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। खासकर पर्यटक स्थलों से जुड़े गुरपा जैसे स्टेशन के लिए यह एक बड़ी सौगात है।
नई सरकार में शपथ लेने के बाद ही केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर इस मुद्दे को प्राथमिकता दी। साथ ही टनकुप्पा स्टेशन पर हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस के ठहराव की भी मांग की गई थी।
अब जब रेलवे बोर्ड और धनबाद मंडल की ओर से औपचारिक मंजूरी मिल चुकी है, गुरपा में जश्न जैसा माहौल है।