Bihar News : गयाजी में नक्सली साजिश को सुरक्षा बलों ने किया नाकाम, गुफा से मिला हथियारों का जखीरा, CRPF ने बरामद किया IED और एके-47 के जिन्दा कारतूस

Bihar News : गया के छक्करबंधा के घने जंगलों में एक सघन सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया गया. जहाँ सुरक्षा बलों ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है........पढ़िए आगे

Bihar News : गयाजी में नक्सली साजिश को सुरक्षा बलों ने किया
नक्सली साजिश नाकाम - फोटो : MANOJ

GAYAJI : बिहार के गया जिले में नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। खुफिया सूचना के आधार पर केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) की एफ/47 बटालियन ने छक्करबंधा के घने जंगलों में एक सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। इस छापेमारी के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए हथियारों, गोला-बारूद और खतरनाक विस्फोटक सामग्रियों का जखीरा बरामद कर एक संभावित बड़ी विध्वंसक घटना को टाल दिया है।

सीआरपीएफ कमांडेंट अवधेश कुमार के अनुसार, यह ऑपरेशन पंचरुखिया कैंप से लगभग 3.5 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित दुर्गम पहाड़ी और जंगली इलाके में चलाया गया था। मंगलवार दोपहर करीब 2:15 बजे, जवानों को तलाशी के दौरान एक प्राकृतिक गुफा मिली, जिसका इस्तेमाल नक्सलियों ने अपने शस्त्रागार के रूप में किया था। गुफा के भीतर सुरक्षा और गोपनीयता का ध्यान रखते हुए इन सामग्रियों को डंप किया गया था, जिसे सुरक्षाबलों ने सफलतापूर्वक जब्त कर लिया।

बरामद सामग्रियों की सूची अत्यंत संवेदनशील है, जो नक्सलियों की किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करती है। जब्त किए गए जखीरे में 3 किलोग्राम का प्रेशर आईईडी (IED), 29 कमर्शियल डेटोनेटर और 25 मीटर कॉर्डटेक्स वायर शामिल हैं। विस्फोटक सामग्री के साथ-साथ भारी मात्रा में कारतूस भी मिले हैं, जिनमें 7.62 मिमी के 33 जिंदा कारतूस, एके-47 के 7 राउंड और इंसास राइफल के जिंदा कारतूस प्रमुख हैं। बरामदगी के दौरान खाली खोखे भी मिले हैं, जो उस क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि करते हैं।

सुरक्षाबलों का मानना है कि इन घातक हथियारों और विस्फोटकों का भंडारण सुरक्षाबलों को निशाना बनाने या क्षेत्र में किसी बड़ी आतंकी गतिविधि को अंजाम देने के उद्देश्य से किया गया था। प्रेशर आईईडी और डेटोनेटर की मौजूदगी से यह स्पष्ट होता है कि नक्सली बड़े हमले की फिराक में थे। सीआरपीएफ की इस मुस्तैदी ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है और क्षेत्र में उनके नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

फिलहाल, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। बरामद किए गए हथियारों के मिलान और उग्रवादियों के मूवमेंट को लेकर छानबीन की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने आसपास के जंगलों में कॉम्बिंग ऑपरेशन और तेज कर दिया है ताकि नक्सलियों के अन्य ठिकानों का पता लगाया जा सके। इस बरामदगी के बाद गया और आसपास के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है।

मनोज की रिपोर्ट