'स्वरोजगार की ओर बढ़ती ग्रामीण महिलाएं, गौरव राय की मुहिम ने दिखाई राह'
गौरव राय की मुहिम पर बिहार में ग्रामीण महिलाएं स्वरोजगार की ओर बढ़ती जा रही हैं. इसी क्रम में गयाजी में एक महिला को अहम सहयोग प्रदान किया गया.

Bihar News : टेकारी प्रखंड के अंतर्गत इस्माइलपुर गांव में आज एक सराहनीय सामाजिक पहल के तहत संगीता कुमारी को स्वरोजगार के लिए एक सिलाई मशीन प्रदान की गई। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गौरव राय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सिलाई मशीन जीएसटी विभाग में कार्यरत प्रवीण कुमार के सहयोग से उपलब्ध कराई गई है। गौरव राय ने बताया कि उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे स्वरोजगार के माध्यम से अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक बिहार के विभिन्न जिलों में कुल 252 सिलाई मशीनों का वितरण किया जा चुका है।
गौरव राय के अनुसार, यह अभियान किसी एनजीओ के तहत नहीं बल्कि उनके परिवार, मित्रों और सोशल मीडिया से जुड़े लोगों के सहयोग से चलाया जा रहा है। लोग व्यक्तिगत अवसरों जैसे बच्चों के जन्मदिन, विवाह की सालगिरह, या परिजनों की पुण्यतिथि जैसे मौकों पर सिलाई मशीनें और साइकिलें दान करते हैं, जिन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाता है।
गौरव राय ने बताया कि आने वाले दिनों में करीब 50 जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार सिलाई मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि “हम सब अलग-अलग शहरों में रहते हैं, कई बार एक-दूसरे को जानते भी नहीं, लेकिन उद्देश्य एक है — समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करना और उनके जीवन में बदलाव लाना।”
गौरव राय, जो एक निजी कंपनी में सीनियर जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, अब तक 103 बार रक्तदान कर चुके हैं और युवाओं को भी नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं। वे अपनी मासिक सैलरी का करीब 30% हिस्सा सामाजिक कार्यों में खर्च करते हैं। उनकी पत्नी अरुणा भारद्वाज, जो एक निजी बीमा कंपनी में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, हमेशा उनके सामाजिक कार्यों में उनका समर्थन करती हैं।