Bihar News : गया एयरपोर्ट पर चिली नागरिक के हैंड बैगेज में मिला संदिग्ध GPS ट्रैकर, अधिकारियों ने पकड़कर पुलिस के किया हवाले

Bihar News : गया एयरपोर्ट पर चिली का नागरिक संदिग्ध उपकरणों के साथ पकड़ा गया. जिसके बाद अधिकारियों ने उसे मगध मेडिकल थाना के हवाले कर दिया....पढ़िए आगे

Bihar News : गया एयरपोर्ट पर चिली नागरिक के हैंड बैगेज में म
गया एयरपोर्ट पर पकड़ा गया चिली नागरिक - फोटो : SOCIAL MEDIA

GAYAJI : गया एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ (CISF) को बड़ी सफलता मिली है। बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट में सवार होने की कोशिश कर रहे चिली के एक नागरिक के पास से दो संदिग्ध Garmin GPS ट्रैकर बरामद किए गए हैं। बिना वैध दस्तावेजों के इन उपकरणों को ले जाने के आरोप में यात्री को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

एक्स-रे स्क्रीनिंग में खुली पोल

जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर लगभग 12:45 बजे चिली का नागरिक वेस्ली एंड्रेस फरफान वाटर्स (Wesley Andrés Farfán Watters) थाई एयरवेज की उड़ान संख्या TG-328 से बैंकॉक जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था। अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान गेट पर जब उसके हैंड बैगेज की स्क्रीनिंग की गई, तो वहां तैनात स्क्रीनर एसआई (Exe) राजू कुमार को एक्स-रे मशीन पर संदिग्ध उपकरण दिखाई दिए।

नहीं दिखा सका वैध दस्तावेज

संदेह होने पर बैग की भौतिक जांच (Physical Check) की गई, जिसमें दो अत्याधुनिक गार्मिन जीपीएस ट्रैकर (Garmin GPS) बरामद हुए। सुरक्षा अधिकारियों ने जब यात्री से इन उपकरणों को ले जाने से संबंधित आधिकारिक अनुमति या वैध दस्तावेज मांगे, तो वह कोई भी कागजात प्रस्तुत करने में विफल रहा। विमानन सुरक्षा नियमों के अनुसार, बिना अनुमति ऐसे उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है।

मगध मेडिकल थाना को सौंपा गया

सुरक्षा प्रोटोकॉल और AVSEC Order 11/2024 के प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने पर, सीआईएसएफ ने यात्री को बरामद उपकरणों के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय मगध मेडिकल थाना को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि विदेशी नागरिक इन ट्रैकर का इस्तेमाल किस उद्देश्य से कर रहा था और क्या इसके पीछे कोई अन्य संदिग्ध गतिविधि जुड़ी है।

सुरक्षा व्यवस्था हुई सख्त

विदेशी नागरिक की इस संदिग्ध गतिविधि के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है। गया एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और बौद्ध तीर्थयात्रियों के लिए बेहद संवेदनशील माना जाता है, ऐसे में संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का मिलना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है। पुलिस विदेशी दूतावास से भी संपर्क करने की प्रक्रिया में है।