तरारी विधानसभा को मिली 900 करोड़ की सौगात, विशाल प्रशांत के MLA बनते ही बदली सूरत

Tarari assembly
Tarari assembly- फोटो : news4nation

Tarari assembly:  तरारी विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। बीते 9 महीनों में जनता की उम्मीदों को पर लग चुके हैं और विधायक विशाल प्रशांत के नेतृत्व में क्षेत्र को ₹900 करोड़ से अधिक की सौगात मिली है। 


विशाल प्रशांत के अनुसार 9 महीनों की उपलब्धियाँ कई हैं. इसमें 1000 से ज्यादा भूमिहीन परिवारों को भूमि उपलब्ध कराई गई। हर पंचायत में खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे युवाओं को खेलकूद व प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। वही हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण तेजी से हो रहा है, जिससे ग्रामीण स्तर पर शासन-प्रशासन की सुविधाएँ सुदृढ़ होंगी। बिजली के क्षेत्र में जीर्णोद्धार का कार्य जारी है, पुराने तार और ट्रांसफॉर्मर बदले जा रहे हैं। मुफ्त बिजली योजना से गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है।



 विधायक विशाल प्रशांत ने कहा कि "तरारी विधानसभा की जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे सेवा का अवसर दिया है, उस पर खरा उतरना मेरा पहला कर्तव्य है। हमारा लक्ष्य है कि अगले कुछ वर्षों में तरारी को विकास का आदर्श मॉडल बनाया जाए।"