Bihar Election 2025 : गया में आयोजित चुनावी जनसभा हरा गमछा देखकर भड़के तेजप्रताप, कहा-पांच जयचंदवा ने मिलकर घर से निकाला, अब जनता ही घर है....
GAYAJI : लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने वजीरगंज विधानसभा के सनोत पंचायत में अपने चिर-परिचित तेवर में सभा को संबोधित किया। मंच पर आते ही उन्होंने अपने पिता के अंदाज़ में तीखे तंज कसे और जमकर जोश भरा। बोले—“प्रदेश की सरकार ने आम आदमी को पापड़ बेलने पर मजबूर कर दिया है। बेरोजगारी चरम पर है। सरकार जनता को लूटने में लगी है। जगह-जगह बहुरूपिए घूम रहे हैं, उनसे सतर्क रहना होगा।”
सभा में तेजप्रताप अपने नए राजनीतिक ठिकाने जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी प्रेम कुमार के समर्थन में उतरे थे। बोले—“भाइयों-बहनों, 11 तारीख को 5 नंबर का बटन दबाइए, प्रेम कुमार को जिताइए।” लेकिन इसी बीच उनकी नजर भीड़ में एक शख्स पर पड़ी, जिसके कंधे पर हरा रंग का गमछा था। तेजप्रताप का मूड तुरंत बदल गया। उन्होंने माइक पकड़ते हुए कहा—“अभी एगो हरा पार्टी वाला आ गया! जयचंदवा के पार्टी का! पाँच गो जयचंदवा मिलकर हमरा घर से बाहर कर दिए। ई गमछा हटाओ!”
भीड़ ठहाकों से गूंज उठी। तेजप्रताप बोले—“हम सलाम करते हैं उन जयचंदों को जिन्होंने हमें बाहर किया, क्योंकि आज हम जनता के बीच हैं। जनता ही हमारा घर है।” कुछ देर बाद फिर उनकी नजर एक और ‘हरा गमछा’ पर पड़ी। उन्होंने उसी जोश में कहा—“देखो, एक अउर जयचंदवा के पार्टी वाला आ गया! हरा-हरा गमछा लेकर! उतारो ई गमछा! यहाँ भगवान कृष्ण का पीला गमछा चलता है, समझे!”
मंच के नीचे खड़े युवा ठहाके लगाते रहे, जबकि तेजप्रताप बार-बार ‘जयचंद’ शब्द दोहराते हुए अपने भाषण में भावनात्मक अंदाज़ जोड़ते रहे। जाते-जाते बोले—“5 नंबर का बटन दबाना है, लेकिन जोर से नहीं, वरना मशीनवा खराब हो जाएगा!” पूरी सभा के दौरान भीड़ में ठहाके, शोर और तालियों की गूंज थी। तेजप्रताप अपने बिंदास तेवर और पिता वाले लहजे से एक बार फिर लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बन गए। वहीं जनशक्ति जनता दल के वजीगंज के प्रत्याशी प्रेम कुमार ने मंच से कहा कि वजीरगंज विधानसभा में समस्याएं अनगिनत हैं। यहाँ कांग्रेस व भाजपा के विधायक चुने गए। लेकिन बीते 30 वर्ष में कोई काम नहीं हुआ। कहा कि वजीरगंज की जनता हमें आशीर्वाद देती है उनकी हर समस्या का समाधान पटना में नहीं बल्कि वजीरगंज में ही होगा।
गया से मनोज की रिपोर्ट