Bihar Election 2025 : गया में मतदान से ठीक पहले अतरी में तनाव, RJD विधायक पर HAM कार्यकर्ता ने जानलेवा हमला करने का लगाया आरोप
GAYA : बिहार के गया जिला अंतर्गत अतरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान से ठीक एक दिन पहले तनाव की स्थिति बन गई है। हम पार्टी (HAM) के कार्यकर्ताओं ने निवर्तमान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक रंजीत यादव पर जानलेवा हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है। हमले में घायल हुए हम पार्टी के कार्यकर्ताओं को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (MMCH), गया में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
वोटर लिस्ट वितरण के दौरान हुआ हमला
अतरी विधानसभा से हम पार्टी के प्रत्याशी रोमित कुमार ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि उनके कार्यकर्ता वोटर लिस्ट का वितरण करने के लिए गए थे। उसी दौरान कथित तौर पर नशे में धुत निवर्तमान विधायक रंजीत यादव ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उनके कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया।
लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट और हथियार से धमकी
रोमित कुमार ने आरोप लगाया कि विधायक रंजीत यादव और उनके समर्थकों ने उनके कार्यकर्ताओं को लाठी-एवं डंडों से बेरहमी से पीटा। उन्होंने यह भी बताया कि विधायक के हाथ में हथियार भी था। हम पार्टी के प्रत्याशी रोमित कुमार ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने उनके कार्यकर्ताओं को धमकाते हुए कहा कि "अगर तुम लोग हमारे एरिया में आओगे तो जान से मार देंगे।" इस हमले में कार्यकर्ता बाल-बाल बचे हैं।
हम प्रत्याशी की पुलिस प्रशासन से गुहार
हम पार्टी के प्रत्याशी रोमित कुमार ने इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन से तुरंत सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि कल मतदान होने वाला है, इसलिए वह पुलिस प्रशासन से हर बूथ पर पुलिस फोर्स की तैनाती और सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था करने की मांग करते हैं, ताकि निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित हो सके।
गया से मनोज की रिपोर्ट