Emergency Landing In Gaya: केंद्र के बड़े मंत्री का हेलीकॉप्टर इमरजेंसी में करावाई गई गया में लैंडिंग..दूसरे वाले से भेजा गया झारखंड...

Emergency Landing In Gaya:जैसे ही मौसम की स्थिति बिगड़ने लगी, एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी। स्थिति को देखते हुए सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई और तुरंत केंद्र के बड़े मंत्री का हेलीकॉप्टर का इमरजेंसी में लैंडिंग

Emergency Landing In Gaya
केंद्र के बड़े मंत्री का हेलीकॉप्टर इमरजेंसी में करावाई गई गया में लैंडिंग- फोटो : social Media

Emergency Landing In Gaya:  खराब मौसम के चलते एक अचानक बदलाव से गुजरना पड़ा। गढ़वा से रांची की ओर हेलीकॉप्टर से जा रहे केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को गुरुवार को हेलीकॉप्टर तेज बारिश और घने बादलों की वजह से रांची एयरस्पेस में विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण गया एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया।

गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बनकाजीत शाह ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि मंत्री का हेलीकॉप्टर शाम करीब 4:30 बजे एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुआ। यहां वे करीब 40 से 60 मिनट तक रुके और फिर शाम 5:30 बजे एक विशेष विमान से रांची रवाना हुए।

गडकरी झारखंड के गढ़वा में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद रांची के रातू रोड फ्लाईओवर के उद्घाटन समारोह के लिए जा रहे थे। योजना के मुताबिक वे हेलीकॉप्टर से सीधे रांची पहुंचने वाले थे, लेकिन खराब मौसम ने रास्ता बदलवा दिया।एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, जैसे ही मौसम की स्थिति बिगड़ने लगी, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी। स्थिति को देखते हुए सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई और तुरंत यात्रा योजना में बदलाव किया गया। गडकरी के लिए रांची से एक विशेष एयरक्राफ्ट मंगवाया गया, जो समय पर पहुंचा और उन्हें रांची रवाना किया गया।

गया में हुई इस इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी सुरक्षा कारणों से गुप्त रखी गई। यहां तक कि भाजपा के स्थानीय नेताओं को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई। जब गडकरी रांची के लिए रवाना हो गए, तब जाकर यह खबर आम लोगों तक पहुंची।यह घटना एक बार फिर यह दर्शाती है कि कैसे वातावरणीय स्थितियाँ, खासकर मॉनसून सीजन में, VVIP मूवमेंट को भी प्रभावित कर सकती हैं। गनीमत यह रही कि कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी और मंत्री सुरक्षित अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके।