Bihar News : सुशासन पर सवाल ! गया में भाजपा नेता के बेटे के कातिलों ने दी केस उठाने की धमकी, हाथ में कट्टा लहराते अपराधी का वीडियो वायरल
Bihar News : गया में भाजपा नेता की बेटे की हत्या के बाद आरोपियों ने केस उठाने की धमकी दी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.......पढ़िए आगे
GAYA : बिहार के गया जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि सत्ताधारी दल के नेता के परिवार को भी बख्शा नहीं जा रहा है। भाजपा नेता उपेंद्र पासवान के पुत्र की हत्या के बाद अब अपराधियों द्वारा पीड़ित परिवार को केस उठाने की धमकी दी जा रही है। इस बीच, सोशल मीडिया पर सरेआम हथियार लहराते हुए अपराधियों का एक वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है, जिसने पुलिस प्रशासन की सतर्कता पर सवालिया निशान लगा दिया है।
केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी
कुछ दिन पूर्व ही अपराधियों ने भाजपा नेता उपेंद्र पासवान के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस हत्याकांड में शामिल अपराधी अब उन पर दबाव बना रहे हैं। अपराधियों ने स्पष्ट रूप से धमकी दी है कि यदि केस वापस नहीं लिया गया, तो परिवार के अन्य सदस्यों को भी मौत के घाट उतार दिया जाएगा।
वायरल वीडियो ने बढ़ाई सनसनी
सुशासन का दावा करने वाली सरकार में अपराधियों की बेखौफी का आलम यह है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में नंगे हाथों में हथियार लेकर लहराते हुए का एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है। वीडियो में अपराधी कानून के डर से पूरी तरह मुक्त नजर आ रहे हैं। भाजपा नेता के घर मातम के बीच इस तरह की धमकियों और वीडियो ने स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है।
पुलिस की कार्रवाई: एक आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए गया के सिटी एसपी रामानंद कौशल ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। हथियार लहराने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस प्रशासन का दावा है कि पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
मनोज की रिपोर्ट