न्यायमित्र संघ ने विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर मानदेय वृद्धि की मांग की

न्यायमित्र संघ ने विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर मानदेय वृद्धि की
न्यायमित्र संघ ने विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर मानदेय वृद्धि की मांग की- फोटो : REPORTER

गया अतिथि भवन में बिहार राज्य न्यायमित्र संघ, पटना के प्रदेश महासचिव डॉ. उदय नारायण प्रसाद सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्राम कचहरी न्यायमित्रों ने नव-निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार से मुलाकात की। न्यायमित्रों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और हार्दिक बधाई दी। इसके बाद, उन्होंने संगठन के लेटर पैड पर लिखित ज्ञापन सौंपकर मानदेय (वेतन) में वृद्धि की मांग की। न्यायमित्रों ने विधानसभा अध्यक्ष से प्रार्थना की कि वे 18वीं विधानसभा के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का ध्यान इस ओर आकर्षित कराएँ, ताकि उनके मानदेय में बढ़ोतरी की जा सके। इस अवसर पर डॉ. उदय नारायण प्रसाद सिंह, शशि भूषण तिवारी, शबाना जाहिद, राहुल अमृत राज, और अन्य सदस्य मौजूद थे।


विधानसभा अध्यक्ष ने दिया मानदेय वृद्धि पर विचार का आश्वासन

न्यायमित्रों द्वारा सौंपे गए मांग पत्र को पढ़ने के बाद, माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि "इस संबंध में हम बात करेंगे कि आप लोगों का मानदेय वृद्धि क्यों छूट गया।" अध्यक्ष के इस आश्वासन से न्यायमित्रों में आशा जगी है कि उनकी लंबित मांग पर जल्द ही कार्रवाई होगी। इस प्रतिनिधिमंडल में बृजेश चंद्र मेहतन, शुभम कुमार, संतोष कुमार, अविनाश कुमार, हिमांजलि लता, डॉ. मनोज कुमार बिहारी, और हेना खातून सहित कई न्यायमित्र शामिल थे।