जिप अध्यक्ष नैना गुप्ता के नेतृत्व में हजारों समर्थक पटना के लिए रवाना, राहुल गांधी के मतदाता अधिकारी यात्रा में होंगे शामिल

Gayaji : राहुल गांधी द्वारा किए जा रहे मतदाता अधिकार यात्रा के कल समापन कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर आज देर शाम कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना हुए. इसी क्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सह कांग्रेस नेत्री नैना गुप्ता के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना हुए. इस दौरान कार्यकर्ता राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए.
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष नैना गुप्ता ने कहा कि मतदाताओं के अधिकार के लिए राहुल गांधी के द्वारा विगत कई दिनों से मतदाता अधिकार यात्रा की जा रही थी. राहुल गांधी भी मतदाताओं के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं, वे जहां जा रहे हैं, जनता की अपार भीड़ उमड़ रही है. यह साबित करता है कि जनता राहुल गांधी के साथ है.
राहुल गांधी जनता की हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और हमलोग इसमें उनका साथ दे रहे हैं. यही वजह है कि हजारों की संख्या में गया से उनके समर्थक और कार्यकर्ता कल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो रहे हैं.
रिपोर्ट - - मनोज कुमार, गया